IIM CAT 2018 : इस हफ्ते जारी होगा परिणाम
IIM Common Admission Test (CAT) 2018 5 जनवरी को घोषित होगा। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में कही गई है।

IIM Common Admission Test (CAT) 2018 5 जनवरी को घोषित होगा। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में कही गई है। जो उम्मीदवार 25 नवंबर, 2018 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठे थे, वे CAT 2018 की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पिछले साल परिणाम 8 जनवरी को घोषित किया गया था। इस साल IIM CAT 2018 आयोजित करवाने का जिम्मा Indian Institutes of Management, Calcutta (IIM Calcutta) के पास था।
CAT 2018 देश के 147 शहरों में आयोजित हुई थी। CAT 2018 उत्तर कुंजी 2 दिसंबर, 2018 को जारी की गई थी। दो लाख से अधिक इस परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के स्कोर 31 दिसंबर, 2019 तक ही मान्य होंगे। इस तारीख तक ही स्कोर वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद CAT 2018 स्कोर कार्ड जारी करने से संबंधित किसी भी प्रश्न पर गौर नहीं किया जाएगा।
गैर-IIMs में, सिर्फ जवाहार लाल नेहरू यूनिवर्सिटी अपने लांच किए गए नए एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कैट स्कोर को इस साल स्वीकार करेगा। यूनिवर्सिटी अपने इस मैनेजमेंट प्रोग्राम को School of Management and Entrepreneurship के जरिए पेश कर रहा है। उल्लेखनीय है कि IIM CAT 2018 रजिस्टे्रशन प्रक्रिया पिछले साल 8 अगस्त को शुरू हुई थी और प्रवेश परीक्षा 25 नवंबर, 2018 को आयोजित की गई थी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Results News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi