scriptIndian Navy AA, SSR Result 2019 जारी, ऐसे करें चेक | Indian Navy AA, SSR Result 2019 released at official website | Patrika News

Indian Navy AA, SSR Result 2019 जारी, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Oct 15, 2019 02:55:49 pm

Indian Navy AA, SSR Result 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (senior secondary recruit), sports entry और artificer apprentices (AA) पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अंतिम मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

Indian Navy AA SSR Result 2019

Indian Navy AA SSR Result 2019

Indian Navy AA, SSR Result 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (senior secondary recruit), sports entry और artificer apprentices (AA) पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा (written exam) का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अंतिम मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना जारी, आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Indian Navy SSR, MR, AA result 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘online application’ पर क्लिक करें

-आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा

-रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

Railways North-East frontier apprentice recruitment 2019 : 10वीं पास वालों के लिए निकली बंपर भर्ती

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो