scriptइस तारीख को जारी होंगे Indian Navy SSR, MR, AA results | Indian Navy to release SSR, MR, AA results on March 15 | Patrika News

इस तारीख को जारी होंगे Indian Navy SSR, MR, AA results

locationजयपुरPublished: Mar 13, 2019 05:47:28 pm

Indian Navy SSR, MR, AA result 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने senior secondary recruit (SSR), matric recruit (MR), musician (MUS), sports entry और artificer apprentices (AA) परिणाम जारी करने की तिथि घोषणा कर दी है।

Indian Navy result 2019

Indian Navy Result

Indian Navy SSR, MR, AA result 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने Senior Secondary Recruit (SSR), matric recruit (MR), musician (MUS), sports entry और artificer apprentices (AA) परिणाम जारी करने की तिथि घोषणा कर दी है। रिजल्ट 15 मार्च, 2019 को घोषित होंगे। परीक्षा अक्टूबर, 2018 में आयोजित हुई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें शारीरिक परीक्षण (physical test) और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। इन दोनों टेस्ट के बाद उन्हें अंतिम स्क्रीनिंग और अंतिम मेडिकल नामांकन के लिए शामिल होना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शारीरिक और मेडिकल रूप से फिट उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। हालांकि, अनफिट उम्मीदवार चाहें तो वे INHS Kalyani, Visakhapatnam में 21 दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं।

Indian Navy SSR, MR, AA result 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘online application’ लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया होमपेज खुलेगा

-रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा

-उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

-रिजल्ट का लिंक 15 मार्च को एक्टिवेट किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो