रिजल्‍ट्स

JEE Main 2019 के दूसरे पेपर का रिजल्ट आएगा 15 मई को

JEE Main 2019 Result

May 08, 2019 / 06:02 pm

सुनील शर्मा

error in IIT-JEE,Notification for IIT-JEE,exam schedule for IIT-JEE,iit-jee mans,IIT-JEE-Advanced topper R. Sudarshan,IIT-JEE Advance Exam,iit-jee prepration,#India’s Best coaching institute# IIT-JEE,

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अगले हफ्ते JEE Main के दूसरे पेपर के रिजल्ट की घोषणा करेगी। परिणामों की घोषणा एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 मई को की जाएगी जिसे छात्र एनटीए की वेबसाइट पर देख पाएंगे।

एनटीए ने पेपर वन के रिजल्ट की घोषणा 29 अप्रैल को ही कर दी थी। हालांकि इस रिजल्ट को घोषित करने की ऑफिशियल तारीख 30 अप्रैल थी। इस रिजल्ट को समय से पहले घोषित किया गया था। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि JEE Main पेपर 2 का रिजल्ट भी समय से पहले घोषित किया जा सकता है।

JEE Main पेपर 2 बीआर्क तथा बीप्लानिंग के लिए होता है। इसमें गणित, ड्राइंग तथा एप्टीट्यूड टेस्ट का ज्ञान परखा जाता है। परीक्षा 7 से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में दो शिफ्ट में पेपर आयोजित किए गए थे, पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी जबकि दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक किया गया था। अप्रेल में आयोजित JEE Main Exam 2019 में 9 लाख 35 हजार 741 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे।

विद्यार्थि जिन्होंने जेईई-मेन जनवरी व अप्रेल दोनों परीक्षाएं दी है उनके जनवरी व अप्रैल दोनों परीक्षाओं के उच्चतम कुल एनटीए स्कोर को नार्मेलाइज कर आल इंडिया रैंक जारी होगी।आल इंडिया रैंक बनाने के दौरान यदि दो विद्यार्थियों का कुल एनटीए स्कोर समान रहता है तो सर्वप्रथम दोनों विद्यार्थियों के मैथेमेटिक्स के पर्सेन्टाइल स्कोर,उसके उपरांत फिजिक्स के पर्सेन्टाइल स्कोर और फिर अंत में कैमेस्ट्री के पर्सेन्टाइल स्कोर को ऑल इंडिया रैंक बनाने के लिए आधार माना जाएगा।

Home / Education News / Results / JEE Main 2019 के दूसरे पेपर का रिजल्ट आएगा 15 मई को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.