scriptJEE Main Exam 2019 के नतीजे जारी, यहां करें चेक और डाउनलोड़ | JEE Main 2019 Result declared at jeemain.nic.in | Patrika News

JEE Main Exam 2019 के नतीजे जारी, यहां करें चेक और डाउनलोड़

locationजयपुरPublished: Jan 19, 2019 05:12:08 pm

JEE Main Exam 2019 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in या nta.ac.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

JEE Main 2019 answer key

Joint Entrance Main examinations

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main 2019) परीक्षा के 1 पेपर का रिजल्ट जारी कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने चार स्कोर जारी किए हैं। इसमें पहला सेक्शन स्कोर, दूसरा ओवरऑल जेईई मेन्स एनटीए स्कोर है। JEE Main n Exam 2019 का रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट Jeemain.Nic.In या nta.ac.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि JEE Main Exam में लगभग 8.75 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, इनमें से 15 उम्मीदावारों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार JEE Main Exam 2 के रिजल्ट को भी बहुत जल्दी ही जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट कैसे चैक करें-
Step 1 – रिजल्ट चैक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in ओपन करें।
Step 2 – यहां होमपेज पर नीचे दिए गए Public Notice JEE(Main) January-2019 Results लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 – इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा। वहां पर आपको JEE (Main) January 2019 NTA Score पर क्लिक करें।
Step 4 – इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Application Number, जन्मतिथि तथा सिक्योरिटी पिन सब्मिट कर Login पर क्लिक करें। इससे आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
Step 5 – दिखाई गए इस रिजल्ट को आप डाउनलोड़ कर प्रिंट ले सकते हैं अथवा मेल कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो