scriptJIPMER का रिजल्ट जारी, टॉप-100 में Jaipur से 6 स्टूडेंट | JIPMER result declared, 6 from Jaipur make it in top 100 | Patrika News

JIPMER का रिजल्ट जारी, टॉप-100 में Jaipur से 6 स्टूडेंट

locationजयपुरPublished: Jun 10, 2019 01:43:58 pm

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) के एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

JIPMER Result

JIPMER Result

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) के एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इंडिया के टॉप-5 मेडिकल कॉलेज में से एक जेआइजवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) के एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पीएमईआर अलग से एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट करवाता है। जयपुर के 6 स्टूडेंट्स ने टॉप-100 में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें
NEET 2019: पास कुल 7 लाख से ज्यादा छात्र, एडमिशन मिलेगा सिर्फ 70 हजार को

इनमें आयुष शर्मा ने ऑल इंडिया 49वीं रैंक, आदित्य गुप्ता ने 54वीं, देवांश खंडेलवाल ने 66वीं, मेघा गुप्ता ने 74वीं, उत्कर्ष शर्मा ने 86वीं और तपिश शर्मा ने 88वीं रैंक हासिल की है। एंट्रेंस टेस्ट 2 जून को आयोजित किया गया था। जेआइपीएमईआर के पुड्डुचेरी की 150 और करिकाल कै पस की 50 सीट्स के लिए देशभर से स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम में अपीयर हुए थे। सलेक्टेड स्टूडेंट्स के लिए 26 से 28 जून तक काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो