scriptMBSE HSLC 10th results 2020 घोषित, 3 ने संयुक्त रूप से किया टॉप | Mizoram HSLC 10th results 2020 released at official website | Patrika News

MBSE HSLC 10th results 2020 घोषित, 3 ने संयुक्त रूप से किया टॉप

locationजयपुरPublished: May 14, 2020 03:23:25 pm

Mizoram HSLC 10th results 2020 : मिजोरम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Mizoram Board of Secondary Education) (MBSE) ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट क्लास 10 परीक्षा (High School Leaving Certificate class 10 examination) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 18 हजार 594 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 12 हजार 324 बच्चे पास हुए हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 68.33 रहा।

Mizoram HSLC 10th results 2020

Mizoram HSLC 10th results 2020

Mizoram HSLC 10th results 2020 : मिजोरम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Mizoram Board of Secondary Education) (MBSE) ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट क्लास 10 परीक्षा (High School Leaving Certificate class 10 examination) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 18 हजार 594 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 12 हजार 324 बच्चे पास हुए हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 68.33 रहा। 500 में से 476 अंक हासिल कर तीन स्टूडेंट्स ने संयुक्त रूप से परीक्षा को टॉप किया है। तीन में से दो लड़कियों – लालल्हिमपुई सी. वनलालसीमा और सिंगोखाई और एक छात्र साइमन शांगलांग ने संयुक्त रूप से 10वीं बोर्ड की परीक्षा टॉप की है। तीनों टॉपर राजधानी आइजोल स्थित एक निजी स्कूल के स्टूडेंट्स हैं।

सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए राज्य मंत्री रॉबर्ट रोमानिया रॉयर्ट ने कहा कि सरकार संयुक्त टॉपर्स और 18 अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगी। मंत्री ने ट्वीट कर कहा, सभी नए एचएसएलसी उत्तीर्ण उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। सरकार टॉपर ललहिम्पुई और 18 अन्य स्टूडेंट्स को सम्मानित करेगी, साथ ही टॉप 10 में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिया जाएगा। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। मुझे विश्वास है कि वे अगली बार शानदार वापसी करेंगे।

Mizoram HSLC 10th परीक्षा 17 फरवरी से 3 मार्च, 2020 के बीच आयोजित की गई थी। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी रिजल्ट मई माह में घोषित किए गए थे।

Mizoram MBSE HSLC result 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं

-होमपेज खुलने पर ‘Results’ section पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-अपना परीक्षा रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा आपका रिजल्ट

-Mizoram HSLC result 2020 डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो