रिजल्‍ट्स

नीट एसएस रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

NEET SS result 2019 : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) (NBE) ने सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रम (Super Specialty courses) के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

Jul 16, 2019 / 05:25 pm

जमील खान

NEET SS result 2019

NEET SS result 2019 : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) (NBE) ने सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रम (Super Specialty courses) के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा दी थी, वे वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जो परीक्षा में सफल होंगे, वे DM/MCh. सहित विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेने के पात्र होंगे।

NEET SS result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट NBE .edu.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘NEET SS’ लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

NEET SS result 2019 : ध्यान रखने योग्य जानकारी
-सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जून, 2019 को आयोजित की गई थी

-जिन उम्मीदवारों के उनके संबंधित सुपर स्पेशलिटी/क्लब समूह में 50वां परसेंटाइल या उससे ऊपर आए हैं, उन्हें योग्य घोषित किया गया है।

-जो उम्मीदवार परीक्षरा में सफल होंगे, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन चिकित्सा परामर्श समिमि (Medical Counselling Committee) (MCC) के द्वारा आयोजित काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा।

Home / Education News / Results / नीट एसएस रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.