scriptNIACL Assistant Exam 2018 Result जारी, यहां पर करें चेक | NIACL Assistant Exam 2018 Result Released, check here | Patrika News

NIACL Assistant Exam 2018 Result जारी, यहां पर करें चेक

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2018 12:08:41 pm

Submitted by:

Anil Kumar

NIACL Assistant Exam 2018 Result जारी कर दिए गए हैं।

NIACL Assistant Exam 2018 Result

NIACL Assistant Exam 2018 Result जारी, यहां पर करें चेक

NIACL Assistant Exam 2018 Result जारी कर दिए गए हैं। NIACL की ओर से Assistant के पदों के लिए यह भर्ती 685 पदों के लिए निकाली गई है। NIACL Assistant भर्ती के लिए आवेदन कर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपने रिजल्ट आॅफिशियल newindia.co.in पर चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए Preliminary Examination का आयोजन इसी महीने की शुरूआत में 8 September 2018 को किया गया था।


New India Assurance Company Limited द्वारा NIACL Assistant Result 2018 प्री—एग्जाम का जारी किया गया है। इसके बाद अब मेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना result नीचे दिए गए तरीके से चेक कर सकते हैं—

— सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं।
– इसके बाद होम पेज पर मौजूद ‘Recruitment’ पर Click करें।
– इसके बाद Roll Numbers की List Provisionally Shortlisted Candidates for Tier II (Main) Exam ओपन होगी।
– इसके बाद CTRL+F करके अपना रोल नंबर एंटर करें।
– इसके बाद pdf को Download करके save करें


31 जुलाई तक किए गए थे आवेदन
NIACL (दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) में सहायकों के पदों की यह बड़ी भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत सहायकों के 685 पदों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आॅनलाइन आवेदन करना है। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16.07.2018 से 31.07.2018 तक कर सकते हैं। इसके बाद संस्थान द्वारा पात्र उम्मीदवारों की उसके कार्यालयों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं।


आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि— 16.07.2018
आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि— 31.07.2018
टीयर 1 परीक्षा की तिथि— 8.09.2018 तथा 9.09.2018
टीयर 2 परीक्षा की तिथि— 6.10.2018
आयु सीमा— 30.06.2019 तक न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता— किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष तथा क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान
सैलरी— शुरूआत में 23500 रूपए
यहां से किए गए आवेदन— इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई संस्थान की आॅफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन किए थे newindia.co.in

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो