scriptPunjab Board इस तारीख को जारी करेगा Class 12 Result 2019 | Punjab Board may release class 12 result in 3rd week of April | Patrika News

Punjab Board इस तारीख को जारी करेगा Class 12 Result 2019

locationजयपुरPublished: Apr 04, 2019 05:20:56 pm

Punjab Board Class 12 result 2019 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) (PSBE) की क्लास 10 और 12 की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। स्टुडेंट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है।

Punjab Board Class 12 result 2019

Punjab Board Class 12 Result 2019

Punjab Board Class 12 result 2019 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) (PSBE) की क्लास 10 और 12 की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। स्टुडेंट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है। पंजाब बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार, Punjab Board Class 12 results पहले जारी होंगे। इसके बाद क्लास 10 के परिणाम जारी किए जाएंगे। हालांकि, परिणाम कब जारी होगा, बोर्ड ने इसके लिए अभी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है। सूत्रों की मानें तो Punjab Board Class 12 result 2019 अप्रेल के तीसरे हफ्ते में जारी हो सकता है।

PSBE Class 12 results 2019 : इस तरह करें चेक
-क्कस्श्वक्च की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर आपको results लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करें, रोल नंबर और अन्य जानकारियां सहित अपनी डिटेल्स भरें

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

Punjab Board Class 12 Topper 2018
पिछले साल लुधियाना की पूजा जोशी ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा टॉप की थी

Punjab Board Class 12 result 2018 : ये थे अन्य टॉपर्स
-विवेक राजपूत : 97.55 प्रतिशत

-जसनूर कौर : 97.33 प्रतिशत

पास प्रतिशत
-ओपन स्कूल का पास प्रतिशत : 40.07 प्रतिशत

-कुल मिलाकर पास प्रतिशत : 65.97 प्रतिशत

-लड़कियों का पास प्रतिशत : 78.25 प्रतिशत

-लड़कों का पास प्रतिशत : 60.46 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो