scriptराजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट आज हो सकता है घोषित | Rajasthan BSTC : Counselling result 2019 to be released on 8 August | Patrika News

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट आज हो सकता है घोषित

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2019 01:00:10 pm

Rajasthan BSTC counselling result 2019 : राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (Rajasthan Basic School Teaching Course) (Rajasthan BSTC) काउंसलिंग रिजल्ट (counselling results) आज घोषित हो सकता है। सभी उम्मीदवार Rajasthan BSTC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Osmania University Degree Results 2019

Rajasthan BSTC counselling result 2019

Rajasthan bstc counselling result 2019 : राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (Rajasthan Basic School Teaching Course) (Rajasthan BSTC) काउंसलिंग रिजल्ट (counselling results) आज घोषित हो सकता है। सभी उम्मीदवार Rajasthan BSTC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 : तारीख और समय
-सूत्रों के अनुसार, Rajasthan BSTC या Pre DElEd examination counselling result 2019 गुरुवार शाम (8 अगस्त) को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकता है। इस साल 7 लाख से अधिक उम्मीदवार pre-DElEd Exam में शामिल हुए थे। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें Rajasthan BSTC counselling 2019 प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Rajasthan BSTC counselling result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Rajasthan BSTC or Pre DElEd examination counselling result 2019’ link पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर Rajasthan BSTC counselling result के साथ पीडीएफ फाइल डिस्पले हो जाएगी।

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

Rajasthan BSTC counselling result 2019 : डिटेल्स
बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (Basic School Teaching Course) (BSTC) परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी। इसके अलावा, Rajasthan Pre DElEd BSTC exam result 2019 3 जुलाई को घोषित किया गया था। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सामान्य श्रेणी में प्रवीण कुमार ने BSTC exam को टॉप किया और संस्कृत स्ट्रीम में मनीषा ने पहला स्थान हासिल किया।

Rajasthan BSTC counselling result 2019 : इन तारीखों का रखें ध्यान
-पहले राउंड के लिए आवंटन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया : 8 से 13 अगस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो