scriptRBSE 12th Result 2019 जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड | RBSE 12th Result 2019 released check at rajresults.nic.in | Patrika News

RBSE 12th Result 2019 जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

locationजयपुरPublished: May 15, 2019 04:24:17 pm

RBSE 12th Result 2019: राजस्थान बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा के नतीजे RBSE Result 2019 जारी कर दिए हैं।

Education News,school education,RBSE,Board exam,board exam result,RBSE Result,

Education News,school education,RBSE,RBSE Result,rbse board result, board exam, board exam result, rseb result

RBSE 12th Result 2019: राजस्थान बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा के नतीजे RBSE Result 2019 जारी कर दिए हैं। रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं। रिजल्ट http://results.patrika.com/ पर भी चेक किए जा सकते हैं। 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 91.46 प्रतिशत रहा जबकि कुल 95.31 लड़कियां पास हुई। इसी प्रकार विज्ञान में भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया। साइंस स्ट्रीम का कुल रिजल्ट 92.88 प्रतिशत रहा। लड़कों का रिजल्ट 91.59 प्रतिशत तथा लड़कियों का 95.86 प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में पुनीत माहेश्वरी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर फर्स्ट रैंक प्राप्त की।

RBSE Class 12 Result 2019 ऐसे कर सकते हैं चेक
Step 1 – राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस तथा कॉमर्स का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in ओपन करें।
Step 2 – यहां होमपेज पर ही Senior Secondary (Science) – 2019 Result तथा Senior Secondary (Commerce) – 2019 Result के लिंक दिखाई देंगे। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट देखने के लिए छात्र Senior Secondary (Science) – 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें। कॉर्मस स्ट्रीम वाले छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए Senior Secondary (Commerce) – 2019 Result पर क्लिक करें।
Step 3 – इन लिंक्स पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जहां आप अपना रोल नंबर तथा अन्य डिटेल्स फीड कर सब्मिट करें।
Step 4 – सब्मिट करते ही छात्रों को उनका रिजल्ट दिखाई देगा। इस रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजस्थान 12वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में लगभग 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो