scriptICSE, ISC का रिजल्ट घोषित, अर्क्या 99.75 % के साथ बने टॉपर | Result of ICSE and ISC declared | Patrika News

ICSE, ISC का रिजल्ट घोषित, अर्क्या 99.75 % के साथ बने टॉपर

Published: May 18, 2015 03:38:00 pm

आईएससी में कोलकाता की अरका चटर्जी 99.75 फीसदी रिजल्ट के साथ टॉप पर रही

cisce

cisce

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। रिजल्ट घोषणा सोमवार सुबह 11.30 बजे की गई। आईसीएसई में कुल 98.49 फीसदी बच्चे पास हुए, वहीं आईएससी में 96.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।

आईएससी में कोलकाता के विवेकानंद मिशन स्कूल की अर्क्या चटर्जी 99.75 फीसदी रिजल्ट के साथ टॉप पर रहे। ये प्रतिशत पिछले 5 सालों में सर्वाधिक है। दिल्ली और एनसीआर में रूपल गोयल 99 फीसदी अंकों के साथ टॉपर बनी। वहीं आईसीएसई में तीन स्टूडेंट्स सौगता चौधरी, अनन्या हर्षद पटवर्धन और तेसन तपन साहू 99.20 फीसदी अंकों के साथ टॉपर बने। ये परीक्षाएं फरवरी से शुरू होकर अप्रैल तक चली। इस साल आईसीएसई की परीक्षा में करीब डेढ़ लाख और आईएससी की परीक्षा में करीब 70 हजार स्टूडेंट्स बैठे।

दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट इसकी वेबसाइट और एस एमएस के जरिए देखा जा सकता है। एसएमएस के जरिए आप अपने 7 डिजीट नंबर भेज कर रिजल्ट पा सकते हैं। 10वीं क्लास के रिजल्ट के लिए टाइप करें आईसीएसई और स्पेस देकर अपना 7 डिजीट का यूनिक आई टाइप क रके भेज दें। वहीं 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिए आई एससी टाइप करके स्पेस दें और अपना 7 डिजीट का यूनिक नंबर लिखकर सेंड कर दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो