scriptTNFUSRC forester result घोषित, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट | Result of TNFUSRC forester exam released on official website | Patrika News

TNFUSRC forester result घोषित, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट

locationजयपुरPublished: Apr 18, 2019 01:36:29 pm

TNFUSRC forester result : तमिल नाडु के वन विभाग (forest department, Tamil Nadu) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर forester पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

TNFUSRC forester result

TNFUSRC forester result

TNFUSRC forester result : तमिल नाडु के वन विभाग (forest department, Tamil Nadu) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर forester पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ऑनलाइन परीक्षा 6 से 9 दिसंबर, 2018 के बीच आयोजित की गई थी। पद के लिए निकाले गए विज्ञापन के अनुसार, कुल 300 उम्मीदवारों का चयन प्रोविजन रूप से किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35 हजार 900 से 1 लाख 13 हजार 500 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

यह भी पढें : LHMC, New Delhi Recruitment 2019 : इंटरव्यू के जरिए होगी Junior Nurse पदों के लिए भर्ती

TNFUSRC forester result : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट forests.tn.gov.in पर लॉग इन करें

-‘window for viewing of marks’ लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-रोल नंबर के जरिए लॉग इन करें

-स्क्रीन पर माक्र्स डिस्पले हो जाएंगे

हालांकि, लिंक को अभी एक्टिवेट नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि लिंक 26 अप्रेल से एक्टिवेट कर दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवार होमपेज पर दी गई लिस्ट में अपना रोल नंबर देख सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो