scriptRRB Group C ALP Technician Exam 2018 answer key कल होगी जारी, यूं करें चेक | RRB Group C ALP Technician Exam 2018 answer key to be release tomorrow | Patrika News

RRB Group C ALP Technician Exam 2018 answer key कल होगी जारी, यूं करें चेक

Published: Sep 13, 2018 05:02:48 pm

मिली जानकारी के अनुसार आंसर की सुबह 9 बजे अपलोड कर हो जाएगी। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में बैठे थे वे 18 सितंबर रात 11:55 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

rrb

RRB Group C ALP Technician Exam 2018 answer key कल होगी जारी, यूं करें चेक

RRB Group C ALP Technician Exam 2018 Answer key: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा पिछले माह आयोजित करवाई गई ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 की आंसर की शुक्रवार 14 सितंबर को जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार आंसर की सुबह 9 बजे अपलोड कर हो जाएगी। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में बैठे थे वे 18 सितंबर रात 11:55 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। लेकिन एक चीज का ध्यान रहे आपत्ति एक बार सब्मिट करने के बाद दोबारा एडिट नहीं की जा सकेगी।
आपको बता दें आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन परीक्षा का पहला चरण 9 अगस्त से शुरू हुआ था। इसके बाद अगले चरण 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को करवाए गए थे। इस दौरान केरल में आई बाढ़ के कारण वहां परीक्षा टाल दी गई थी। वहां यह परीक्षा इस माह 4 सितंबर को करवाई गई थी। बता दें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के पहले चरण में रिकॉर्ड 76.76 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
ऐसे चेक करें RRB Group C ALP Technician Exam 2018 answer key

– अभ्यर्थी सबसे पहले अपने आरआरबी की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद होमपेज पर दिए गए Objection Tracker for CBT First against Cen 01/2018 Alp & Technicians-Click here to raise objection on the question or options के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना यूजर आईडी व जन्मतिथि डालें।

ऐसे दर्ज करें आपत्ति

– आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन के समय आए हुए आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग-इन करें।

– जिस सवाल पर आपत्ति दर्ज करनी है उसके उत्तर को ध्यान से पढ़ें।
– आपत्तियां केवल अंग्रेजी में दर्ज की जाएगी।

– मूल्यांकन के लिए संदिग्ध आपत्ति पर विचार नहीं किया जा सकता है।

– अभ्यर्थी द्वारा आपत्तियां केवल प्रश्नों और उनके संबंधित विकल्पों के खिलाफ उठाई जा सकती हैं।
RRB Group D Admit Card 2018 यूं डाउनलोड करें

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आज से RRB Group D Exam के एडमिट कार्ड RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। जिन उम्मीदवारों की ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर को वे गुरुवार से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो