scriptREAP 2018 पहले राउंड की फाइनल मेरिट लिस्ट 7 जुलाई को हो रही जारी | RTU to release final merit list of REAP 2018 first round on July 7 | Patrika News
रिजल्‍ट्स

REAP 2018 पहले राउंड की फाइनल मेरिट लिस्ट 7 जुलाई को हो रही जारी

REAP 2018 पहले राउंड की फाइनल मेरिट लिस्ट 7 जुलाई को rtu.ac.in पर जारी हो रही है।

Jul 06, 2018 / 04:07 pm

Anil Kumar

REAP 2018

REAP 2018 पहले राउंड की फाइनल मेरिट लिस्ट 7 जुलाई को हो रही जारी

Rajasthan Technical University (RTU) की ओर से REAP 2018 के पहले राउंड की फाइनल मेरिट लिस्ट 7 जुलाई को जारी हो रही है। इसके बाद 8 जुलाई से सीट अलॉटमेंट जारी होगा। ऐसे में पहले राउंड के कैंडीडेट्स 14 जुलाई से पहले रिपोर्ट करने के साथ ही अपना रिजल्ट भी देख सकते हैं। यह रिजल्ट आरटीयू की आॅफिशियल वेबसाइट rtu.ac.in पर जारी की गई है।


इसलिए होता है REAP का आयोजन
REAP एग्जाम का आयोजन राजस्थान में सरकार से संबद्ध और प्राइवेट टेक्निकल इंस्टीट्यूस में एडमिशन के लिए किया जाता है। इन इंस्टीट्यूट्स में BITS Pilani, MNIT Jaipur तथा अन्य Deemed और Private Universities शामिल है।

 

ड्रग्स से बचने के लिए इस यूनिवर्सिटी में कराया जाएगा डिप्लोमा कोर्स

 


ऐसे देखें REAP 2018 रिजल्ट
— सबसे पहले RTU की official website rtu.ac.in पर जाएं।
— इसके बाद REAP 2018 पर क्ल्कि करें।
— इसके बाद notification for REAP 1st allotment results पर क्लिक करें।
— इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा जिसको Download करके उसका print out ले लेवें।

 

 

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली कई पदों की भर्ती

 


REAP 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
काउंसलिंग का पहला राउंड—
first round of counselling process— July 5
Last date for calling objections in tentative merit list of Round 1 (online)— July 6
Declaration of final merit list of first round— July 7
Seat allotment of first round— July 8
Manual counselling Ex. Servicemen— July 9
Manual Counselling PWD, KM— July 10
Last date of reporting of first round— July 1

 

काउंसलिंग का दूसरा राउंड—
Declaration of tentative merit list of the second round— July 7
Last date for calling objections in tentative merit list— July 9
Declaration of final merit list of the second round— July 1


REAP 2018 counselling के लिए चाहे गए दस्तावेज
उम्मीदवार अपना admit card, proof of nationality, voters id card, Aadhaar id, online application form की एक कॉपी, CBSE, ISC अथवा board Class 12 mark sheet, Class 10 mark sheet, health certificate लेकर काउंसलिंग के लिए उपस्थित होवें।

Home / Education News / Results / REAP 2018 पहले राउंड की फाइनल मेरिट लिस्ट 7 जुलाई को हो रही जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो