scriptSBI Clerk Mains Exam 2018 results 22 सितंबर को होंगे जारी, एक क्लिक में यहां से कर सकेंगे चेक | SBI Clerk Mains Exam 2018 results to be annonced on Septmber 22 | Patrika News

SBI Clerk Mains Exam 2018 results 22 सितंबर को होंगे जारी, एक क्लिक में यहां से कर सकेंगे चेक

Published: Sep 19, 2018 01:19:23 pm

एसबीआई ने Junior Associates (Customer Support and Sales) clerk mains result जारी करने की तिथि घोषित कर दी है।

SBI Result 2018

SBI Clerk Mains Exam 2018 results 22 सितंबर को होंगे जारी, एक क्लिक में यहां से कर सकेंगे चेक

SBI Clerk Mains Exam 2018 results: स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा ली गई एसबीआई क्लर्क मैन एग्जाम 2018 के रिजल्ट का इतंजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। एसबीआई ने Junior Associates (Customer Support and Sales) clerk mains result जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। यह परिणाम इस माह 22 सितंबर को जारी किया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स एसबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें SBI Clerk 2018 मुख्य परीक्षा पिछले माह 5 अगस्त को आयोजित करवाई गई थी। इससे पहले SBI clerk prelims result इस वर्ष जुलाई माह में जारी किया गया था।
ऐसे चेक करें SBI Clerk Mains Exam 2018 results
स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले एसबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर लॉग्नि करें।
स्टेप 2: इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर SBI Junior Associates results के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद SBI Junior Associates results link – “Preliminary Exam Results (New)” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: कुछ ही देर में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
IBPS RRB officers scale I prelims result 2018 हुआ जारी, यहां करें चेक
IBPS RRB officers scale I prelims result 2018: IBPS ने आॅफिसर स्केल -1 (RRB officers scale I) के प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी आईबीपीएस की आॅफिशियल वेबसाइट www.ibps.in जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में नियुक्ति के लिए यह एग्जाम आॅनलाइन मोड में आयोजित करवाया गया था। यह परीक्षा पिछले माह 11 और 12 अगस्त को करवाई गई थी।
IBPS RRB officers scale I प्री परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। और इसके बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। RRB officers scale I की मुख्य परीक्षा इस माह 30 सितंबर को आयोजित करवाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो