scriptSBI Clerk Mains Result 2018 हुआ जारी, यहां से करें चेक | SBI Clerk Mains Result 2018 to be released, check here | Patrika News

SBI Clerk Mains Result 2018 हुआ जारी, यहां से करें चेक

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2018 06:20:48 pm

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट (SBI Clerk Mains Result 2018) जारी कर दिया है।

SBI Clerk Mains Result 2018

SBI Clerk Mains Result 2018 हुआ जारी, यहां से करें चेक

SBI Clerk Mains Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट (SBI Clerk Mains Result 2018) जारी कर दिया है। परीक्षार्थी इस परिणाम का काफी दिनों से इतंजार कर रहे थे। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे वे एसबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें जूनियर एसोसिएट(Junior Associate)/क्लर्क के पदों पर मुख्य परीक्षा 5 अगस्त को आयोजित करवाई गई थी। प्रीलिम्स की परीक्षा का रिजल्ट 24 जुलाई को जारी किया गया था। इस भर्ती के द्वारा क्लर्क के 9 हजार 366 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
ऐसे करें चेक SBI Clerk main exam result 2018
स्टेप 1: उम्मीदवार SBI Mains Clerk Result चेक करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे career tab के आॅप्शन पर क्लिक करें। अब Latest
स्टेप 3: यहां आपका result tab का लिंक नजर आएगा, उसमें जाकर SBI Clerk Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट पीडीएफ के फॉर्म में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इस पीडीएफ में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

IBPS RRB officers scale I prelims result 2018 हुआ जारी, यहां करें चेक
IBPS RRB officers scale I prelims result 2018: IBPS ने आॅफिसर स्केल -1 (RRB officers scale I) के प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी आईबीपीएस की आॅफिशियल वेबसाइट www.ibps.in जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में नियुक्ति के लिए यह एग्जाम आॅनलाइन मोड में आयोजित करवाया गया था। यह परीक्षा पिछले माह 11 और 12 अगस्त को करवाई गई थी।

IBPS RRB officers scale I प्री परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। और इसके बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। RRB officers scale I की मुख्य परीक्षा इस माह 30 सितंबर को आयोजित करवाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो