scriptSBI PO Mains 2018 Exam Results आज! यहां पर करें चेक | SBI PO Mains 2018 Exam Results check on bank.sbi | Patrika News

SBI PO Mains 2018 Exam Results आज! यहां पर करें चेक

Published: Aug 21, 2018 03:27:07 pm

Submitted by:

Anil Kumar

SBI PO Mains 2018 Exam Results आॅफिशियल वेबसाइट bank.sbi/careers पर जारी किया जा रह है।

SBI PO Mains 2018 Exam Results

SBI PO Mains 2018 Exam Results आज! यहां पर करें चेक

SBI PO Mains 2018 Exam Results आज यानी 21 अगस्त 2018 को जारी किए जाने की संभावना है। यह रिजल्ट बैंक की आॅफिशियल वेबसाइट bank.sbi/careers पर जारी किया जा रह है। State Bank of India (SBI) Probationary Officers (PO) Mains examinations आज रात को जारी किए जाने की संभावना है। यह एग्जाम प्रोबेशनरी आॅफिसर्स के 2,000 पदों के लिए आयोजित किया गया है। इसमें 118 पद differently-abled लागों के लिए रखे गए हैं।

 


SBI PO Mains 2018 एग्जाम का आयोजन इस साल 8 अगस्त को आयोजित किया गया था। इस एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को interviews के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के लिए call letters 1 सितंबर से डाउनलोड करने के लिए जारी किए जाएंगे।

 

 

राजस्थान की बिजली कंपनियों में निकली 2089 हैल्परों की भर्ती, यहां से करें आवेदन

 


SBI PO Mains 2018 results यहां पर ऐसे करें चेक

— SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर careers आॅप्शन पर जाएं।
— इसके बाद SBI PO 2018 Result पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपने admit card number डालें और Submit बटन पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपने रिजल्ट को download करें और उसका प्रिंट आउट ले लेवें।


24 सितंबर और 12 अक्टूबर को ग्रुप डिस्कशन
इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू के तौर पर group discussions के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया 24 सितंबर और 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट November 1, 2018 को जारी किया जाएगा।

 


इतनी मिलेगी सैलरी
SBI PO Mains एग्जाम और इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों को सालाना वेतन कम से कम 8.20 लाख रूपए और अधिकतम 13.08 रूपए दिया जाएगा। यह वेतन नियुक्ति के स्थान तथा अन्य परिस्थितियों के आधार पर तय किया जाएगा।

 


30 साल है उम्री सीमा
इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना April 1, 1997 से April 1, 2018 तक की जाएगी। इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद एसबीआई की और प्रोबेशनरी आॅफिसर्स के 2000 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्तियां दी जाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो