scriptएसएससी सीजीएल, एमटीएस, जेई के परिणाम कब होंगे जारी, यहां जानें डेट | SSC CGL, MTS, JE result delayed till further notice | Patrika News

एसएससी सीजीएल, एमटीएस, जेई के परिणाम कब होंगे जारी, यहां जानें डेट

locationजयपुरPublished: Apr 25, 2020 08:10:33 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

SSC CGL, MTS, JE result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही के एक नोटिस में सूचित किया है कि जूनियर इंजीनियर (JE), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा पेपर- II और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम 2018 की टियर- III परीक्षा और 2019 की परीक्षा के लिए टियर- I परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही के एक नोटिस में सूचित किया है कि जूनियर इंजीनियर (JE), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा पेपर- II और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम 2018 की टियर- III परीक्षा और 2019 की परीक्षा के लिए टियर- I परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
एमटीएस और सीजीएल 2018 के लिए परिणाम क्रमशः 30 अप्रैल, 8 मई को घोषित किए जाने थे, जबकि सीजीएल 2019 के परिणामों के लिए कोई सटीक तारीख की घोषणा नहीं की गई थी, एसएससी जेई परीक्षा का परिणाम 9 अप्रैल को जारी किया गया था। हालांकि, SSC की घोषणा नहीं की गई थी। हालिया नोटिस में आयोग ने कहा कि देरी “COVID-19 के कारण” है और “नई तारीखें बाद में सूचित की जाएंगी।”
“कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण, मूल्यांकन और परिणामों की तैयारी से संबंधित कार्य आयोजित किए गए हैं। इसलिए, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2018 (पेपर- II) का परिणाम 9 अप्रैल को घोषित नहीं किया जा सकता है। अन्य दो परीक्षाओं के आगे के परिणाम निर्धारित नहीं किए जा सकते हैं। एसएससी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “परिणामों की घोषणा के लिए नए सिरे से नियत समय में सूचना दी जाएगी।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो