scriptSSC CGL टियर I 2016 परीक्षा का परिणाम, कुछ ही देर में | SSC CGL tier 1 result 2016, ready to declare at 9 pm | Patrika News
रिजल्‍ट्स

SSC CGL टियर I 2016 परीक्षा का परिणाम, कुछ ही देर में

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन आज एसएससी सीजीएल टियर I 2016 परीक्षा का परिणाम अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर घोषणा

Oct 07, 2016 / 07:04 pm

युवराज सिंह

ssc

ssc

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन आज एसएससी सीजीएल टियर I 2016 परीक्षा का परिणाम अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर घोषणा.

विभिन्न विभागों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों में 4874 (अस्थायी) पदों को भरने के लिए एसएससी सीजीएल टियर ढ्ढ परीक्षा 27 अगस्त 2016 से 11 सितंबर 2016 के बीच आयोजित किया गया था.

उल्लेखनीय है कि एसएससी सीजीएल टियर ढ्ढ परीक्षा में भारी संख्या में परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. इसके लिए एसएससी ने 21 सितंबर 2016 को रेस्पोंस शीट / आंसर की जारी किया था.

एसएससी सीजीएल टियरI 2016 परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एसएससी सीजीएल टियर II परीक्षा में बैठना होगा, जिसके नवंबर के महीने में आयोजित किये जाने की संभावना है. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2016 की चयन-प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, डाटा एंट्री स्किल टेस्ट/कंप्यूटर प्रोफीसिएंसी टेस्ट और दस्तावेजों का सत्यापन के चरणों से गुजरना होगा.

उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.


SSC CGL परिणाम देखने के लिए Click करें।

Home / Education News / Results / SSC CGL टियर I 2016 परीक्षा का परिणाम, कुछ ही देर में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो