scriptSSC CPO SI Result Exam 2018 जानें कब होंगे जारी, यहां पढ़ें | SSC CPO SI Result Exam 2018 and tentative exam date | Patrika News

SSC CPO SI Result Exam 2018 जानें कब होंगे जारी, यहां पढ़ें

locationजयपुरPublished: Mar 17, 2019 02:27:11 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

SSC CPO SI Result Exam 2018

SSC CPO SI Result Exam 2018

SSC CPO SI Result Exam 2018

SSC CPO SI Result Exam 2018 : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आजोजित की गई केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर परीक्षा के परिणाम की घोषणा तिथि घोषित कर दी गई है।जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी वे अपना परिणाम और नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए नोटिस के अनुसार, Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and ASI in CISF Examination 2018 (Paper-I) के परिणाम 25 मई, 2019 को घोषित किए जाएंगे।
Click here For Notification

SSC ने 12 मार्च, 2019 से 16 मार्च, 2019 तक (पेपर- I) के लिए सफलतापूर्वक परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। परीक्षा उतरन हुए अभ्यर्थी द्वितीय पेपर के लिए अर्हता प्राप्त कर लेंगे। द्वितीय चरण की परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

SSC CPO SI Result Exam 2018
आपको बता दें कि SSC CPO SI में कुल रिक्तियों की कुल संख्या 1,557 थी। जिसके लिए कुल पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या 8,20,683 थी।परीक्षा में 2,32,514 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। SSC CPO SI Result Exam 2018 अगले महीने 25 मई, 2019 को परिणाम घोषित किए जाएंगे। SSC CPO परीक्षा का आयोजन दिल्ली पुलिस और CAPF यानी CRPF, CISF, BSF, SSB, ITBP आदि जैसे विभिन्न संगठनों में सब इंस्पेक्टर (SI) के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए करता है।

ट्रेंडिंग वीडियो