scriptSSC GD constable : अगले महीने की इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट | SSC GD constable : Result to release on May 31 | Patrika News

SSC GD constable : अगले महीने की इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट

locationजयपुरPublished: Apr 10, 2019 05:17:58 pm

SSC GD constable recruitment 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय सशस्त्र बल (Central Armed Police Forces), एनआईए, एसएसफ में जीडी कांस्टेबल पद और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के कुल पदों की जानकारी जारी की है।

SSC GD Constable recruitment 2019

SSC GD constable recruitment 2019

SSC GD constable recruitment 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय सशस्त्र बल (Central Armed Police Forces), एनआईए, एसएसफ में जीडी कांस्टेबल पद और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के कुल पदों की जानकारी जारी की है। नवीनतम आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल के कुल 58 हजार 373 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इनमें से 50 हजार 66 पद पुरूषों के लिए थे, जबकि 8 हजार 307 पद महिलाओं के लिए थे। परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च, 2019 (कुल 18 दिन) तक आयोजित की गई थी।

कुल 52 लाख 20 हजार 335 उम्मीदवारों ने 58 हजार 373 पदों के लिए अप्लाई किया था। इनमें से 30 लाख 41 हजार 284 ही परीक्षा में शामिल हुए। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का परिणाम 31 मई, 2019 को जारी किया जाएगा। परीक्षा 54 पालियों में 125 शहरों में 297 केंद्रों पर प्रत्येक दिन तीन पालियों में आयोजित की गई थी।

SSC GD Constable recruitment 2019 : आगे क्या
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, वे शारीरिक परीक्षण (Physical Endurance Test) के लिए पात्र होंगे। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को दौड़ में शामिल होना होगा। पुरूष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनिट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.5 मिनट में पूरी करनी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो