Syndicate Bank ने जारी किया Probationary Officer Result, ऐसे करें चैक
सिंडिकेट बैंक ने PO 2018 के अंतिम परिणाम अपनी आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए हैं।

सिंडिकेट बैंक ने PO 2018 के अंतिम परिणाम अपनी आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए हैं। परिवीक्षाधिकारियों के लिए बैंकिंग और वित्त (PGDBF) कार्यक्रम में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए कुल 500 उम्मीदवारों का अस्थायी रूप से चयन किया गया है। बैंक द्वारा जारी किए गए नतीजों में चयनित उम्मीदवारों को आवंटित किए गए संस्थान का नाम भी बताया गया है।
सिंडीकेट बैंक की PO परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://www.syndicatebank.in/RecruitmentFiles/Annexure_Selected_list_PGDBF_2018-19_15052018.pdf लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 23 मई 2018 तक उनकी ईमेल आईडी पर प्रवेश पत्र / चयन पत्र भेज दिया जाएगा। यदि किसी सफल उम्मीदवार को निर्धारित तिथि तक चयन पत्र / प्रवेश पत्र नहीं मिलता है तो वह 0820-2570387 पर HO: HRMD से संपर्क कर प्राप्त कर सकता है।
चयनित उम्मीदवारों को 23 मई, 2018 तक ईमेल के साथ चयन / प्रवेश पत्र प्राप्त होगा। यदि उम्मीदवार इसे प्राप्त नहीं करता है, तो उसे 0820-2570387 पर एचओ: एचआरएमडी से संपर्क करना होगा। सिंडिकेट बैंक ने जिन उम्मीदवारों का चयन किया है, उन्हें अपने पेपर भी सब्मिट कर उन्हें सत्यापित करवाना होगा। सभी सफल उम्मीदवारों को बैंक की साइट से अपने पेपर्स डाउनलोड कर उन्हें संबंधित संस्थान में डिपोजिट करवाना होगा।
उल्लेखनीय है कि बैंक ने अपने PGDBF प्रोग्राम के तहत 2018-2019 के लिए इस वर्ष फरवरी में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इस इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम सूची फाइनल की गई है। इस आखिरी रिजल्ट में शामिल जो उम्मीदवार PGDBF 2018-19 प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे उन्हें बाद में सिंडिकेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट पर नियुक्ति दी जाएगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Results News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi