scriptTS Police SI Result 2018: तेलगांना पुलिस ने जारी किए एसआई प्री परीक्षा के नतीजे, एक ही क्लिक में यहां करें चेक | TS Police SI Result 2018 to be declared, check here | Patrika News

TS Police SI Result 2018: तेलगांना पुलिस ने जारी किए एसआई प्री परीक्षा के नतीजे, एक ही क्लिक में यहां करें चेक

Published: Sep 17, 2018 06:32:17 pm

TSLPRB ने स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (एससीटी), सब इंस्पेक्टर (एसआई) ऑफ पुलिस (सिविल) एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं

TS Police SI Result 2018

TS Police SI Result 2018: तेलगांना पुलिस ने जारी किए एसआई प्री परीक्षा के नतीजे, एक ही क्लिक में यहां करें चेक

तेलंगाना स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (एससीटी), सब इंस्पेक्टर (एसआई) ऑफ पुलिस (सिविल) एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे Telangana State Level Police Recruitment Board की आधिकारिक वेबसाइट TSLPRB .in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें TSLPRB ने 1217 पदों के लिए 26 अगस्त को प्रारंभिक लिखित परीक्षा (PWT) आयोजित करवाई थी, जिसमें 1,77,992 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
प्री एग्जाम में 1,10,635 उम्मीदवार पास हुए

प्रारंभिक लिखित परीक्षा (PWT) की आंसर-की 27 अगस्त 2018 को जारी कर दी गई थी। अभ्यर्थियों को 29 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इस प्री एग्जाम में 1,10,635 उम्मीदवार पास हुए है। ये लोग PMT/PET के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
ऐसे चेक करें Telangana SCT SI result 2018

स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले Telangana state level police recruitment board की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर लॉग्नि करें।

स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे ‘Download PWT Result’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व पासवर्ड डालें और साइन इन करे।

स्टेप 4: कुछ ही देर आपका रिजल्ट सामने स्क्रीन पर नजर आने लगेगा, जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
Rajasthan Police Constable Final Result जारी, ऐसे चेक करें जिले/बटालियन का परिणाम
Rajasthan Police Constable Final Result : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम जारी होना शुरू हो गए है। राजस्थान पुलिस द्वारा लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिन जिलों और बटालियनों की दक्षता परीक्षा आयोजित की जा चुकी है उनके परिणाम तैयार करके भर्ती बोर्ड द्वारा पुलिस हैड क्वार्टर भेज दिया गया हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा राजस्थान पुलिस फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस अंतिम परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
Rajasthan Police Constable Final Merit List 2018 देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

ट्रेंडिंग वीडियो