scriptUP BEd JEE 2019 result: आज जारी होगा उत्तर प्रदेश बीएड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड | UP BEd JEE 2019 result will be declared today | Patrika News
रिजल्‍ट्स

UP BEd JEE 2019 result: आज जारी होगा उत्तर प्रदेश बीएड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश बीएड की राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE 2019) की आंसर की तथा रिजल्ट आज घोषित किए जाएंगे।

लखनऊMay 21, 2019 / 05:24 pm

सुनील शर्मा

Education,exam,result,education news in hindi,Rohilkhand University bareilly,

UP BEd JEE 2019, UP BEd JEE 2019 result upbed2019, UP bed results, ruhelkhand university bed results, rohilkhand university bareilly, रूहेलखंड यूनिवर्सिटी bed,education news in hindi, education, exam, result

UP BEd JEE 2019: उत्तर प्रदेश बीएड की राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE 2019) की आंसर की तथा रिजल्ट आज घोषित किए जाएंगे। इस बार की परीक्षा आयोजित करवाने वाली महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने अपने वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। इस बार मेरिट लिस्ट बाद में जारी की जाएगी तथा सभी परीक्षार्थियों के मार्क्स (स्कोर) पहले बताए जाएंगे। खबरों के अनुसार 27 अथवा 28 मई तक रैंकिंग लिस्ट जारी की जा सकती है।

स्कोर कार्ड जारी होने के बाद मूल्यांकन से असहमत परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी को अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इन आपत्तियों का समाधान होने के बाद ही रैंकिंग लिस्ट जारी की जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. बी. आर. कुकरेती ने बताया कि UP BEd JEE 2019 का रिजल्ट मंगलवार शाम जारी किया जाएगा तथा बाद में रैकिंग लिस्ट जारी की जाएगी।

ऐसे करें UP BEd JEE 2019 स्कोर कार्ड डाउनलोड
Step 1 – परीक्षार्थियों अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://upbed2019.in/ ओपन करें।
Step 2 – यहां होमपेज पर ही UP B.ED JEE 2019 result का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा।
Step 3 – इस पेज पर परीक्षार्थियों को मांगी गई जानकारी फीड कर सब्मिट करना होगा।
Step 4 – सब्मिट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिस पर परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट दिखाई देगा, इस रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी ले सकेंगे।

Home / Education News / Results / UP BEd JEE 2019 result: आज जारी होगा उत्तर प्रदेश बीएड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो