scriptUP Board Result 2018 घोषित! रिजल्ट के साथ ही आॅनलाइन देखें अपनी कॉपियां | UP Board Result 2018 check Online with Answer Copies | Patrika News
रिजल्‍ट्स

UP Board Result 2018 घोषित! रिजल्ट के साथ ही आॅनलाइन देखें अपनी कॉपियां

UP Board Result 2018 के साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्र अपनी कॉपियां भी देख सकते हैं

Apr 29, 2018 / 12:50 pm

Anil Kumar

UP Board Result 2018

भारत के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड UP Board का Result देखने के लिए लाखों छात्रों तैयार हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज 12.30 बजे घोषित किए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब बोर्ड दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ लेकर आया है। स्‍टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर जाकर UP Board Result 2018 देख सकते हैं। इसके अलावा आप http://results.patrika.com/up-board-result.html पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

 

कॉपियां आॅनलाइन
इसमें सबसे खास बात ये है र‍िजल्‍ट आते ही बच्‍चों की कॉप‍ियां कर दी जाएंगी ऑनलाइन इसका मतलब छात्र अपनी कॉपियां भी देखकर चेक कर सकेंगे कि उन्होंने क्या सही और क्या गलत किया। यूपी बोर्ड की इन परीक्षाओं में 66,37,018 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36,55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 29,81,327 थी। जबकि करीब 12 लाख छात्र परीक्षा छोड़कर फेल-पास की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं। इस वजह से इस बार रिजल्ट में 55 लाख छात्र-छात्राओं का ही आया है।

 

पहली बार अप्रैल में र‍िजल्‍ट
यूपी बोर्ड भारत का सबसे बड़ा बोर्ड है, जिसमें लगभग 66 लाख छात्र हर साल परीक्षा देते हैं। इस साल कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 29,81,327 और 36,55,691 छात्र कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे।

पहली बार 11 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में बैठेने से इनकार किया। जिनमें 75% छात्र बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के हैं।

इस साल परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भारी संख्या में परीक्षा स्थलों पर तैनात किया था। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।

पहली बार टॉपर्स की आंसरशीट ऑनलाइन अपलोड की जा रही है।

पिछले साल 10 वीं कक्षा का 81.18 और 12 वीं कक्षा का पासिंग परसेंटेज 82.62 था।

पहली बार ऐसा हुआ कि उत्तर प्रदेश बोर्ड ने रिजल्ट अप्रैल में घोषित किए हैं। इससे पहले हर साल मई में घोषित किए जाते थे।

Home / Education News / Results / UP Board Result 2018 घोषित! रिजल्ट के साथ ही आॅनलाइन देखें अपनी कॉपियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो