नई दिल्लीPublished: May 24, 2023 11:32:39 am
Rajendra Banjara
UPSC 2nd Topper Garima: यूपीएससी (UPSC) की ओर से सिविल सेवा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ तो पता चला कि छोटे से शहर की बेटी गरिमा लोहिया ने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की है।
UPSC 2nd Topper Garima: यूपीएससी (UPSC) की ओर से सिविल सेवा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ तो पता चला कि छोटे से शहर की बेटी गरिमा लोहिया ने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की है। बिहार के बक्सर जिला की रहने वाली गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, पहला स्थान इशिता किशोर ने प्राप्त किया है। इस बार टॉप 10 में देश की बेटियों ने जगह बनाई है। गरिमा ने बताया कि उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय में कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान यूपीएससी की तैयारी शुरू की और उन्हें सफलता मिली। उनके परिवार में मां, भाई और एक बड़ी बहन है। उन्होंने बताया, 'मैंने सेल्फ स्टडी पर ही ज्यादा जोर दिया। सामान्य ज्ञान के लिए सोशल साइट्स की मदद ली। गरिमा ने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई वाराणसी के सनबीम से पूरी की है। कक्षा 12वीं पूरी करने के बाद गरिमा दिल्ली आ गई और यहां आकर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन ले लिया।