script#Jobs: यूपीएससी सीडीएस 1 परिणाम 2020 घोषित, इतने अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार | UPSC CDS 1 results 2020 announced | Patrika News
शिक्षा

#Jobs: यूपीएससी सीडीएस 1 परिणाम 2020 घोषित, इतने अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 23 मार्च 2020 को संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) (आई), 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है।

जयपुरMar 23, 2020 / 05:07 pm

Jitendra Rangey

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 23 मार्च 2020 को संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) (आई), 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस 2020 के लिए उपस्थित हुए हैं परीक्षा यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in – पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2 फरवरी, 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जनवरी, 2021 में भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून 150 वें कोर्स की शुरुआत, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल, जनवरी, 2021 में कोर्स शुरू करने, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए 7081 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त की। (209 एफ (पी)) जनवरी, 2021 में शुरू, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई 113 वीं एसएससी कोर्स (एनटी) (पुरुषों के लिए) अप्रैल, 2021 में शुरू और, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई, 27 वीं एसएससी महिला (गैर-तकनीकी) कोर्स अप्रैल, 2021 में शुरू होगा।

परिणाम सूचना में लिखा गया है, “संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा (I) के परिणामों के आधार पर, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2 फरवरी, 2020 को आयोजित किए गए निम्नलिखित रोल नंबरों के साथ 2020,7081 उम्मीदवार साक्षात्कार द्वारा योग्य होने के लिए योग्य हैं।” रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड, (i) भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून 150 वें कोर्स जनवरी, 2021 (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला, केरल, जनवरी में शुरू होने वाले कोर्स के लिए प्रवेश, 2021 (iii) वायु सेना अकादमी , हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स (209 एफ (पी)) जनवरी में शुरू, 2021 (iv) ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई 113 वीं एसएससी कोर्स (एनटी) (पुरुषों के लिए) अप्रैल, 2021 में शुरू और (v) ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई, अप्रैल 2021 में शुरू होने वाली 27th SSC महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम।
उम्मीदवार अपने यूपीएससी सीडीएस परिणाम 2020 या तो आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए प्रत्यक्ष लिंक से देख सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक 2020 का परिणाम है

Home / Education News / #Jobs: यूपीएससी सीडीएस 1 परिणाम 2020 घोषित, इतने अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो