UPSC CDS-II 2020 का रिजल्ट घोषित, 6727 कैंडिडेट्स को मिली सफलता
- UPSC CDS-II 2020 का रिजल्ट जारी
- उम्मीदवार केवल 30 दिनों तक अपने मार्क्स वेबसाइट से चेक कर पाएंगे

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा II का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। इस साल 6727 छात्रों ने UPSC CDS-II 2020 की परीक्षा में सफलता मिली है। CDS-2 की परीक्षा इस साल 8 नवंबर को कराई गई थी। अब जो छात्र पास हुए हैं उन्हें SSB इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
SBI Clerk Main Exam Result 2020: एसबीआई जूनियर एसोसिएट मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जल्द होंगे जारी
कैसे देखें रिजल्ट
UPSC CDS-II 2020 परीक्षा का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद ‘Written Result’ वाले लिंक को खोलें।
लिंक खुलने के बाद आप के फोन या कम्पयूटर पर प एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। आप इसे पहले सेव कर लें फिर अपना लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम सर्च करके अपना रिजल्ट देख लें। हालांकि आप बिना फाइल को सेव किए भी अपनी रिजल्ट देख सकते हैं।
आप UPSC CDS-II की रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन अगर किसी तकनीकी कारण से अपना परिणाम नहीं देख पा रहे हैं तो आप UPSC की हेल्पलाइन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं। यहां से भी आप अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
NTSE Stage 2 Exam 2020: नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम स्टेज-2 परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, यहां देखें
अगली साल होगा SSB
जो छात्र इस परीक्षा में पास हैं उनका जुलाई 2021 में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून 151वीं (DE) पर SSB इंटरव्यू होगा। इसके लिए अभी डेट नहीं बताई गई हैं लेकिन इंटरव्यू के कुछ दिन पहले आपके मेल या फोन पर आपको इसकी सूचना मिल जाएगी।
इंटरव्यू पास करने के बाद आपको भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायुसेना अकादमी (IFA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में एडमिशन मिलेगा है और आप अधिकारी बन जाएंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Results News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi