scriptUPSC Civil Services main result 2018 घोषित, 1994 उम्मीदवार हुए पास | UPSC Civil Services Mains 2018 result declared at official website | Patrika News
रिजल्‍ट्स

UPSC Civil Services main result 2018 घोषित, 1994 उम्मीदवार हुए पास

UPSC Civil Services result 2018 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने civil services main examination का परिणाम घोषित कर दिया है।

Dec 20, 2018 / 06:49 pm

जमील खान

UPSC

UPSC Civil Services main result 2018

UPSC Civil Services result 2018 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने civil services main examination का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा 28 सितंबर से 7 अक्टूबर, 2018 तक आयोजित हुई थी। उत्तीर्ण उम्मीदवारों को संभवत: 4 फरवरी से शुरू होने वाले personality test में शामिल होना पड़ेगा। इसके लिए कॉल लेटर 8 जनवरी से आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।


UPSC Civil Services main results 2018 : ऐसे करें चेक परिणाम
-यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर लॉगिन करें

-होम पेज खुलने पर ‘UPSC Civil Services results 2018’ लिंक को ढूंढकर उसपर क्लिक करें

-उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबरों की पीडीएफ फाइल खुलेगी

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

इस बार civil services examination 2018 के तहत 782 पद भरे जाएंगे। इनमें से 27 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल यूपीएससी ने 980 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

Home / Education News / Results / UPSC Civil Services main result 2018 घोषित, 1994 उम्मीदवार हुए पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो