scriptUPSC CDS (I) Results 2018 घोषित, ऐसे करें चेक | UPSC releases CDS I Results 2018 at official website | Patrika News

UPSC CDS (I) Results 2018 घोषित, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Feb 04, 2019 03:10:13 pm

UPSC CDS (I) Results 2018 : Union Public Service Commission (UPSC) ने Combined Defence Services examination 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।

UPSC CDS I Result 2018

UPSC

UPSC cds (I) Results 2018 : Union Public Service Commission (UPSC) ने Combined Defence Services examination 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UPSC CDS (I) Results 2018 : चयनित उम्मीदवार
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 130 पुरूष और 42 महिलाएं अप्रेल, 2019 से Officers Training Academy , Chennai में ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

UPSC CDS (I) Results 2018 : ऐसे करें चेक
-यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Combined Defence Services Examination (I), 2018 (OTA)’ लिंक पर क्लिक करें

-चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबरों के साथ स्क्रीन पर पीडीएफ डिस्पले होगी।

-लिस्ट में अपना नाम चेक करें

-लिस्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

नोट : रिजल्ट घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के अंदर उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी नोट
सरकार की ओर से घोषित पदों के अनुसार, पुरूषों के लिए 109thShort Service Commission Course में 225 पद हैं, जबकि महिलाओं के लिए 23rd Short Service Commission Women (Non-Technical) Course is १२हैं। मेरिट लिस्ट बनाते वक्त उम्मीदवारों के Medical Examination रिजल्ट को इसमें शामिल नहीं किया गया है। फिलहाल सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी है। उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो