scriptआज 4 बजे से यहां पर देखें WBJEE 2018 Exam Result | WBJEE 2018 Result release on wbjeeb.nic.in | Patrika News

आज 4 बजे से यहां पर देखें WBJEE 2018 Exam Result

Published: May 23, 2018 12:17:56 pm

Submitted by:

Anil Kumar

आज 4 बजे से WBJEE 2018 Result wbjeeb.nic.in पर देख सकते हैं

WBJEE 2018 Result

आज 4 बजे से यहां पर देखें WBJEE 2018 Exam Result

आज WBJEE results 2018 जारी हो रहे हैं। यह एग्जम देने वाले अपना रिजल्ट विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर शाम 4बजे से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। WBJEE Exam 2018 में लगभग 1.25 lakh उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन करवाते हुए परीक्षा दी थी। West Bengal Joint Entrance Examination यानी WBJEE 2018 को May 23, 2018 को जारी करने के बारे पहले से ही सूचना दी जा चुकी है। अब यह रिजल्ट आज शाम 4 बजे आॅनलाइन देखा जा सकता है। इसके अलावा यह रिजल्ट आप wbjeeb.in वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।


इन कॉलेजों में ले सकेंगे एडमिशन
यह एग्जम पास करने वाले स्टॅडेंट्स वेस्ट बंगाल की यूनिवर्सिटीज में Engineering, Architecture, Pharmacy degree courses के लिए दाखिला ले सकेंगे। WBJEE 2018 अथवा WBJEE Results wbjeeb.nic.in वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


22 अप्रैल को हुआ था एग्जाम
WBJEE 2018 का आयेाजन Sunday, April 22, 2018 को दो शिफ्ट में किया गया गया था। इनमें पहले पेपर का एग्जाम सुबह 11 am से दोपहर 1 pm तक और दूसरे पेपर का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया था।

 

1.17 लाख स्टॅडेंट्स ने दिया एग्जाम
WBJEE 2018 Exam के लिए लगभग 1.17 lakh students ने रजिस्ट्रेशन कराया और एग्जाम दिया था। इनमें से लगभग 36 percent परीक्षार्थी पश्चिम बंगाल के बाहर के थे। पिछले साल आयोजित किए गए इस एग्जाम का रिजल्ट जून में जारी किया गया था जिसमें लगभग 85 percent स्टूडेंट्स पास हुए थे।


स्टॅडेंट्स की होगी काउंसलिंग
हर साल बोर्ड यह एग्जाम देने वालों की इंजिनियरिंग तथा फार्मेसी में दाखिला लेने के लिए मेरिट लिस्ट जारी करता है। हालांकि Bachelor of Architecture (B Arch) में दाखिला लेने के लिए स्टॅडेंट्स के पास कक्षा 12 में physics, chemistry तथा mathematics में से प्रत्येक विषय में कम से कम 50 per cent होने जरूरी होते हैं। इसके बाद WBJEEB द्वारा e-counselling की जाएगी।


क्या है WBJEEB
WBJEEB की स्थापना 1962 में पश्चिम बंगाल राज्य में इंजिनियरिंग कोर्सेज में ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई कराने के उद्देश्य से किया गया था। तभी से WBJEE प्रत्येक साल courses, engineering and technology, pharmacy और architecture के तहत universities, government colleges तथा self-financed institutes दाखिला लेने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो