script10 बंदियों के लिए रिहाई का पैगाम लेकर आया गणतंत्र दिवस, जानिए किसे मिली आजादी? | 10 detainees Release from central jail | Patrika News
रीवा

10 बंदियों के लिए रिहाई का पैगाम लेकर आया गणतंत्र दिवस, जानिए किसे मिली आजादी?

केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की काट रहे थे सजा

रीवाJan 27, 2019 / 07:01 pm

Balmukund Dwivedi

10 detainees Release from central jail

10 detainees Release from central jail

रीवा। केंद्रीय जेल रीवा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 10 कैदियों को जेल की चारदीवारी से मुक्ति मिल गई। जेल प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए जेल प्रशासन ने दस कैदियों की रिहाई को हरी झंडी दे दी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद जेल प्रशासन द्वारा रिहा होने वाले सभी कैदियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें श्रीफल भेंट कर जेल से विदाई दी। जेल से निकलते ही कैदियों की आंखें भर आई। अपने गुनाहों की 14 साल तक सजा भुगतने के बाद खुली हवा में सांस ले पाएंगे। इस दौरान जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार ने बताया कि रिहा होने वाले सभी कैदियों के पुनर्वास के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों से बात की जाएगी ताकि जेल से छूटने के बाद वे मेहनत और ईमानदारी दो वक्त की रोटी जुगाड़ सके।
इन बंदियों की हुई रिहाई
सेंट्रल जेल में जिन बंदियों की रिहाई मिली है। रीवा के चोरहटा निवासी दिनेश शुक्ला, श्यामलाल जायसवाल, छोटेलाल निवासी सिंगरौली, रामपलिख सीधी, मो. फैजान सीधी, अमान सिंह निवासी अनूपपुर, तेरसूदास अनूपपुर, हाथीराम अनूपपुर, राम मिश्रा निवासी शहडोल, श्रवण निवासी शहडोलइन सभी बंदियों को मिठाई व माला पहनकर जेल से रिहा किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो