वीजेपी पार्टी के प्रत्याशी सहित 10 का जिलाबदर, 48 घंटे के अंदर छोड़ेंगे जिला
रीवाPublished: Nov 09, 2023 06:37:57 pm
जिला कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए आदेश, 16 मामले हैं दर्ज


10 district leaders, including VJP party candidate, will leave the dis
रीवा। विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी सहित 10 लोगों का कलेक्टर ने जिलाबदर किया है। उनको 48 घंटे के अंदर रीवा जिला छोडऩा होगा। रीवा सहित सीमावर्ती जिलों में भी वे एक साल तक प्रवेश नहीं कर पायेंगे।