खेत की कटाई छोड़कर घर लौटे किशोर ने की आत्महत्या, सदमे में परिजन
मनगवां थाने के आंबी गांव में हुई घटना, पुलिस कर रही जांच

रीवा. खेत की कटाई छोड़कर घर लौटे मासूम ने कमरे के अंदर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरा परिवार सकते में है। मनगवां थाना अन्तर्गत आंबी गांव निवासी छोटकू साकेत पिता छोटेलाल (14) सोमवार को घर वालों के साथ खेत काटने गया था। कुछ देर खेत काटने के बाद वह परिजनों ने घर जाने की बात बोलकर निकल आया। घर आकर उसने कमरे के अंदर फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय घर में कोई नहीं था जिससे परिजनों को जानकारी नहीं हो पाई। बाद में एक बच्ची ने उसको कमरे के अंदर लटके देखा जिसकी सूचना परिजनों को दी। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को नीचे उतरवाया। घटना के कारण सामने नहीं आए है। इस घटना से पूरा परिवार सकते में है।
पत्नी की मौत से दु:खी पति ने दी जान
वहीं एक अन्य घटना में पत्नी की मौत से दु:खी पति ने फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है। जवा थाना अन्तर्गत कोनिया कला गांव निवासी रामसूरत मांझी ने सोमवार को कमरे के अंदर फंदा डालकर आत्मघाती कदम उठा लिया था। घटना के समय घर में कोई नहीं था जिससे परिजनों को भी जानकारी नहीं हुई। जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने कमरे के अंदर उसका शव लटकते देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों के मुताबिक सालभर पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद वे वह काफी दु:खी रहने लगा था और शराब का सेवन कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज