scriptसरकार दे रही महिलाओं को 16 हजार, जानिए कैसे ले सक ते हैं लाभ | 16 thousand of women giving government, know how to get benefits | Patrika News

सरकार दे रही महिलाओं को 16 हजार, जानिए कैसे ले सक ते हैं लाभ

locationरीवाPublished: May 18, 2018 02:04:23 pm

Submitted by:

Dilip Patel

सुरक्षित प्रसव व टीकाकरण का बढ़ावा देने…स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया आदेश, चिह्नित हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

16 thousand of women giving government, know how to get benefits

16 thousand of women giving government, know how to get benefits

रीवा। सुरक्षित प्रसव व टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए असंगठित महिला मजदूरों को क्षतिपूर्ति 16 हजार रुपए की आर्थिक सहायता सरकार देगी। स्वास्थ्य सचिव कवींद्र कियावत ने यह आदेश जारी कर दिया है।


ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पंजीकृत असंगठित महिला मजदूरों को प्रसूति की स्थिति में कार्य से अनुपस्थित रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में होने वाली आर्थिक क्षति की पूर्ति के रूप में यह आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। यह राशि दो किश्तों में 4-12 हजार रुपए दी जाएगी। कुल 16 हजार रुपए मिलेंगे। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा के तहत प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत दी जाएगी। इस योजना के तहत प्राइमरी हेल्थ सेंटर, सामुदायिक हेल्थ सेंटर्स, सिविल अस्पताल, जिला व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों मे लाभ लिया जा सकता है। योजना का उद्देश्य उच्च जोखिम गर्भावस्था की शीघ्र पहचान, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती व शिशु के जन्म के बाद टीकाकरण को बढ़ावा देना है। साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य पर फोकस करना है। यह सहायता जुलाई 2017 से गर्भवती हैं। उन्हें प्रथम किश्त के रूप में प्रदान की जाएगी।

ये दस्तावेज देने होंगे
-असंगठित महिला मजदूर का पंजीयन कार्ड या पंजीयन क्रमांक।
-शासकीय स्वास्थ्य संस्था में प्रसव का प्रमाण पत्र(डिस्चार्ज टिकिट)
-अधिकतम 2 जीवित जन्म वाले प्रसव का एएनएम द्वारा जारी प्रमाण पत्र
-मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक।

ये महिलाएं ही ले सकेंगी लाभ
-10 वर्ष से अधिक उम्र की गर्भवती महिला एवं प्रसूताएं।
-महिला असंगठित कर्मकार होनी चाहिए।
-प्रसूति सहायता संस्थागत प्रसव में ही दिया जाएगा।
-प्रसूति सहायता अधिकतम 2 जीवित बच्चों के जन्म पर ही दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो