scriptलोकसभा चुनाव में 23 प्रत्याशी ठोक रहे ताल, इन्होंनेे वापस लिया पर्चा , प्रेक्षक ने उम्मीदवारों को बताई लक्ष्मण रेखा | 23 candidates in the Lok Sabha elections | Patrika News
रीवा

लोकसभा चुनाव में 23 प्रत्याशी ठोक रहे ताल, इन्होंनेे वापस लिया पर्चा , प्रेक्षक ने उम्मीदवारों को बताई लक्ष्मण रेखा

लोकसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। नामांकन की प्रक्रिया फाइनल होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी इन्द्रलाल ने पर्चा वापस ले लिया

रीवाApr 23, 2019 / 12:25 pm

rakesh Palandi

lok sabha elections 2019

elections

रीवा. लोकसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। नामांकन की प्रक्रिया फाइनल होने के बाद निर्धारित समय पर निर्दलीय प्रत्याशी इन्द्रलाल ने पर्चा वापस ले लिया है। जबकि चुनाव मैदान में २३ सूरमा आमने सामने ताल ठोक रहे हैं।
भाजपा, कांग्रेस और बसपा को चिन्ह का आवंटन
रिटर्निंग ऑफीसर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने के अनुसार एक अभ्यर्थी के द्वारा पर्चा वापस लेने के बाद शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है। जारी किए गए चिन्ह के क्रम में सबसे ऊपर कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार गिरिजेश सिंह का नाम दर्ज है। जबकि भाजपा प्रत्याशी जनर्दान मिश्र दूसरे और बसपा प्रत्याशी विकास पटेल का तीसरे नंबर की बटन पर चिन्ह रहेगा। चौथे क्रम में कांग्रेस उम्मीदार सिद्धार्थ तिवारी राज का नाम ईवीएम पर रहेगा। इसी तरह क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलयों को उम्मीदवार बनाया गया है। कुछ प्रत्याशी को छोड़ ज्यादातर प्रत्याशियों के द्वारा मांगे गए चुनाव चिन्ह दिए गए हैं।
प्रत्याशियों को दिए गए चिन्ह
गरिजेश सिंह सेंगर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट) को हथौड़ा, हसिया और सितारा, जनार्दन मिश्र भारतीय जनता पार्टी को कमल , विकास सिंह पटेल बहुजन समाज पाटी हांथी, सिद्धार्थ तिवारी ‘राज’ इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ, डॉ. अरूण कुमार सतनामी बहुजन मुक्ति पाटी चारपाई, अरूण गौतम श्री जनता पार्टी कड़ाही, छोटू कोल जन सम्मान पार्टी गले की टाई, बद्री प्रसाद कुशवाहा अखिल भारतीय अपना दल कप और प्लेट, बाबूलाल कोल अधिकार विकास पार्टी रेफ्रिजरेटर, महेन्द्र कुमार तिवारी किसान राज पार्टी चप्पलें, रामगोपाल सिंह पटेल पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) फलों से युक्त टोकरी , रीता त्रिपाठी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, शकुन्तला मिश्रा सपाक्स पार्टीं झूला, शिवकुमार मिश्रा समग्र उत्थान पार्टी कम्प्यूटर, सियाशरण केवट राष्ट्रीय अपना दल छड़ी, सुनीत पाण्डेय ‘सुमित’ आरक्षण विरोधी पार्टी तुरही, सुध्रांशु द्विवेदी पडऱी, किसान पार्टी ऑफ इण्डिया प्रेस , अखिलेश साकेत निर्दलीय पानी का जहाज, देवेन्द्र कुमार मिश्रा निर्दलीय कैंची, ब्रम्हदत्त मिश्र निर्दलीय हांडी, रामकलेश साकेतनिर्दलीय एयर कण्डीशनर, सनत कुमार निर्दलीय सीटी, सुशील मिश्रा (सबके महाराज)निर्दलीय आटो रिक्शा
प्रेक्षक ने बताई व्यय की लक्ष्मण रेखा
चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को चुनाव खर्च की लक्ष्मण रेखा निर्धारित कर दी है। प्रेक्षक ने चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता सहित अन्य कई जानकारी दी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी विधिक प्रावधानों तथा आयोग के अनुदेशों इसके अनुवीक्षण और उनका पालन करने की जानकारी देने के लिए 23 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में अभ्यर्थियों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एके राकेश सहित अन्य प्रेक्षकगण भी उपस्थित रहेंगे।

Home / Rewa / लोकसभा चुनाव में 23 प्रत्याशी ठोक रहे ताल, इन्होंनेे वापस लिया पर्चा , प्रेक्षक ने उम्मीदवारों को बताई लक्ष्मण रेखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो