scriptदेर रात बाड़े से बदमाश ले गए 25 बकरियां | 25 goats stolen at night | Patrika News

देर रात बाड़े से बदमाश ले गए 25 बकरियां

locationरीवाPublished: Dec 16, 2019 12:47:15 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

सेमरिया थाना अन्तर्गत हिनौती निवासी आदिवासी परिवार को बदमाशों ने बनाया शिकार

25 goats stolen at night

25 goats stolen at night

रीवा. देर रात बदमाशों ने बाड़े में मौजूद करीब दो दर्जन बकरियां पार कर सनसनी फैला दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वारदात में स्थानीय बदमाशों का हांथ होने की आशंका जताई जा रही है। सेमरिया थाना अन्तर्गत हिनौती निवासी मोतीलाल आदिवासी बदमाशों का शिकार हुए है। प्रतिदिन की तरह पीडि़त ने अपनी बकरियां बाड़े में बंद कर दी थी। रात में खाना खाकर पूरा परिवार अंदर सो गया। देर रात बदमाशों ने बाड़े में मौजूद करीब 25 बकरियां पार कर दी।बड़े आराम से वे घटना को अंजाम देकर निकल गए लेकिन किसी को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जब पीडि़त की नींद खुली तो बाड़े से बकरियां गायब देखकर उनके होश उड़ गए। काफी देर वह बकरियों की तलाश में भटकता रहा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश फोरव्हीलर वाहन लेकर आए थे जिसमें बकरियों को भरकर ले गए। जिले में बकरियों की चोरी की इससे पूर्व भी दो दर्जन से अधिक घटनाएं हुई है जिसमें सैकड़ों बकरियां बदमाशों के हांथ लगी है। इसके बाद भी इस गिरोह को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। इन घटनाओं से पशुपालकों में भी दहशत का माहौल निर्मित है।

इसलिए आसान होती है बकरियों की चोरी
बकरियों की चोरी बदमाशों के लिए सबसे आसान घटना है। दरअसल बकरियों में यह खासियत होती है कि वे रात में नहीं चिल्लाती है। यदि एक बकरी को पकड़कर ले जाया जाये तो सारी बकरियां उसके पीछे आराम से चली जाती है। यही कारण है कि इन घटनाओं के समय न तो किसी तरह का शोर शराबा होता है और न ही बदमाशों के पकड़े जाने की कोई संभावना रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो