scriptइंजीनियर पर पंच से हमला कर 4600 रुपए व मोबाइल लूटा, जानिए कौन था बदमाश | 4600 rupees and mobile looted after attacking engineer with punch, kno | Patrika News

इंजीनियर पर पंच से हमला कर 4600 रुपए व मोबाइल लूटा, जानिए कौन था बदमाश

locationरीवाPublished: Jan 27, 2020 08:41:15 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

सिटी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी गिरफ्तार

patrika

4600 rupees and mobile looted after attacking engineer with punch, know who the crook was,4600 rupees and mobile looted after attacking engineer with punch, know who the crook was,4600 rupees and mobile looted after attacking engineer with punch, know who the crook was

रीवा। सरेराह इंजीनियर पर पंच से हमला कर शातिर बदमाश ने उनसे मोबाइल व रुपए लूट लिये। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पहुंच गई जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रेलवे लाइन बिछाने काम कर रहा पीडि़त
घटना सिटी कोतवाली थाने के निपनिया की बताई जा रही है। रेलवे लाइन बिछाने का काम करने वाली कंपनी के इंजीनियर देवेन्द्र कुमार टिम्बरे निवासी छिंदवाड़ा हाल मुकाम विंध्य विहार कालोनी प्रतिदिन की तरह रविवार की रात अपना काम खत्म करके वापस घर जा रहे थे। रात दस बजे के लगभग वे निपनिया चौराहे के समीप पहुंचे तभी शातिर बदमाश वहां पहुंचा और उनको चाकू दिखाकर रुपए की मांग करने लगा। इंजीनियर ने रुपए देने से मना कर दिया और वहां से जाने लगे। इस दौरान बदमाश ने जेब से पंच निकालकर उन पर हमला कर दिया। हमले में उनका सिर फट गया।
रुपए व मोबाइल निकालकर भागा
शेार शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए जिस पर बदमाश उनके जेब में रखे 4600 रुपए, मोबाइल निकालकर चंपत हो गया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों से आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से रुपए, मोबाइल, पंच बरामद हुआ है। पीडि़त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि उससे अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो