रीवा

जीएसटी में 66 करोड़ का नहीं दिया रिटर्न, सात फर्मों को नोटिस

60 व्यापारियों ने पिछले पांच महीने से अधिक समय से रिटर्न प्रस्तुत नहीं किया

रीवाMar 24, 2019 / 08:37 pm

Balmukund Dwivedi

स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

रीवा. माल एवं सेवाकर में 66 करोड़ रुपए का रिटर्न जेपी सहित सात बड़ी फर्मों ने जमा नहीं किया है। इस पर राज्य कर विभाग ने इनके विरुद्ध थ्री-ए का नोटिस जारी किया है। सात दिवस के अंदर इन फर्मों को बकाया 66 करोड़ रिटर्न जमा करना है। ऐसा नहीं होने पर इनके जीएसटी नम्बर निरस्त कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस जारी होने के बाद हड़कंम मचा है। बताया जा रहा कि पांच करोड़ रुपए से अधिक टर्नओवर वाले 60 व्यापारियों ने पिछले पांच महीने से अधिक समय से रिटर्न प्रस्तुत नहीं किया है। इनके विरुद्ध थ्री-ए का नोटिस आयुक्त राज्य कर ने जारी कर दिए हैं। इनमें रीवा की सात फर्में शामिल हैं। इनमें जेपी सहित, रियल स्टेट व अन्य कारोबारी शामिल हैं। इन पर उपायुक्त राज्यकर संगीता गुप्ता द्वारा नोटिस जारी करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। नियमत: फर्मों को प्रतिमाह जीएसटी में अपना रिटर्न प्रस्तुत करना है, लेकिन इसके बावजूद निजी संस्थान लोगों से प्रतिमाह जीएसटी वसूलने के बावजूद अपना रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं। इससे समय पर टैक्स सरकार को नहीं मिल रहा है।
अप्रैल से बढ़ेगा कम्पोजीशन का टर्नओवर
जीएसटी काउंसिल द्वारा दिसंबर में किए गए संशोधन अब अप्रैल माह से लागू होंगे। इसके तहत अब जीएसटी में डेढ़ करोड़ तक टर्नओवर रखने वाले व्यापारी भी इसका लाभ उठा सकेंगे। अभी इसकी सीमा 75 लाख रुपए है। दिसंबर से सीमा बढ़ाने के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी जीएसटी के एक मुश्त ऋण अदायगी के लिए कम्पोजिशन स्कीम लेना चाहते हंै।

Home / Rewa / जीएसटी में 66 करोड़ का नहीं दिया रिटर्न, सात फर्मों को नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.