scriptनाबालिग चला रहा था ट्रैक्टर, खदान में पलटने से हुई मौत | A minor was driving a tractor, he died | Patrika News

नाबालिग चला रहा था ट्रैक्टर, खदान में पलटने से हुई मौत

locationरीवाPublished: Jun 03, 2020 10:17:35 pm

Submitted by:

Mahesh Singh

हनुमना थाने के पपहरवा टोला गांव में हुई घटना, 13 वर्ष का दूसरा बच्चा घायल
 

A minor was driving a tractor, he died

A minor was driving a tractor, he died

रीवा. नाबालिग बच्चे को ट्रैक्टर चलाना उस समय भारी पड़ गया जब ट्रैक्टर खदान में पलट गया और उसकी दबकर मौत हो गई। इस दौरान उसमें सवार दूसरा बच्चा बुरी तरह घायल हो गया जिसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। घटना हनुमना थाने के पपहरवा टोला गांव की है।
पपहरवा टोला में स्थित खदान में बुधवार को 16 वर्ष का नाबालिग बच्चा विवेक केवट पिता भोला प्रसाद निवासी पांती मिश्रा खदान में पत्थर ढो रहा था। ट्रैक्टर में पत्थर लोड करके वह जा रहा था। खदान के समीप ही वह नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर करीब बीस फिट गहरी खदान में गिर गया। जिससे चला रहा किशोर ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं उसमें सवार एक अन्य बच्चा सचिन केवट पिता संतोष 13 वर्ष घायल हो गया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल बच्चे को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को हटवाकर बच्चे के शव को बाहर निकलवाया जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। ट्रैक्टर मालिक द्वारा नाबालिग बच्चे से वाहन चलवाया जा रहा था जिससे यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। यह खदान मिठाईलाल केवट निवासी पिपरौही की बताई जा रही है जिसमें पत्थर व पटिया का उत्खनन किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो