scriptऑटो में ऐसी हालत में मिला पुलिसकर्मी, देखकर रह गए हैरान | A policeman found in such condition in the auto, was surprised | Patrika News

ऑटो में ऐसी हालत में मिला पुलिसकर्मी, देखकर रह गए हैरान

locationरीवाPublished: Apr 22, 2019 01:11:11 pm

Submitted by:

Lokmani shukla

ट्रैफिक पुलिस का बड़ा कदम, शहर के ऑटो चालकों में मचा हड़कंप

A policeman found in such condition in the auto, was surprised

A policeman found in such condition in the auto, was surprised

रीवा। नियम तोडऩे पर जिस पुलिस को चालानी कार्रवाई करना है उसी पुलिस के कर्मी स्वयं नियम तोड़ रहे हैं। दोपहर ट्रॉफिक थाना के सामने कार्रवाई के दौरान ओवरलोड ऑटो में आगे स्वंय पुलिसकर्मी बैठकर गोद में बच्ची बैठाए था। जब ट्रॉफिक पुलिस कर्मियों ने यह नजारा देखा तो वे आवक रहे गए। पुलिस कर्मी को फटकार लगाई वहीं ऑटो चालक को ओवर लोड सवारी बैठाने पर जुर्माना लगाया है। इसके अतिरिक्त आधा दर्जन से अधिक ऑटो पर ओवरलोड सवारी मिलने पर चालानी कार्रवाई की है।
गौरतलब है शहर में दौड़ रहे ऑटो चालकों ने ओवरलोड नहीं बैठाने पर यात्रियों से नियम विरुद्ध किराया बढ़ा कर वसूल कर रहे हैं। इसके बावजूद ऑटो में ओवरलोड सवारियां बैठा रहे है। इसे लेकर अब ट्रॉफिक पुलिस ने कार्रवाई प्रांरभ कर दी है। मनमानी सवारी बैठाकर ऑटो चलाने वाले पर पुलिस चालानी कार्रवाई करेगी। इसके लिए अब ट्रॉफिक पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। दोपरह शटल सवारी गाड़ी में रेलवे स्टेशन से शहर आने वाले ऑटो पर ट्रॉफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान ऑटो चालकों ने पक्षपात तरीके से कार्रवाई करने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो