बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोग घायल, युवक की हालत नाजुक
विवि थाने के इटौरा बाईपास के समीप हुआ हादसा

रीवा। बाइक में सवार होकर रीवा आ रहे एक परिवार के चार लोग बस की टक्कर से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल लाया गया जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना विवि थाने के इटौरा बाईपास की है।अशोक कुमार पाण्डेय पिता दिनेश (36) शनिवार की सांयकाल बाइक में सवार होकर पत्नी प्रीति पाण्डेय (32), पुत्री रक्षा पाण्डेय (7) व हर्षिता पाण्डेय (4)के साथ रीवा आ रहे थे। जैसे ही वे विवि थाने के इटौरा बाईपास के समीप पहुंचे तभी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक में सवार चारों लोग सड़क में गिर गये। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि उक्त स्थल पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे एक लेन में आवागमन पूरी तरह से बंद है। यही कारण है कि आयेदिन हादसे हो रहे है।
बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर
बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुष्पराज सिंह (18) व भाई राजकरण सिंह निवासी खाम जिला सीधी रविवार की सुबह बाइक में सवार होकर जा रहे थे। सीधी में ही सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। उनकी हालत को देखते हुए सीधी जिला अस्पताल से संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज