scriptफर्जीवाड़े का आरोपी गिरफ्तार, फर्जी दानपत्र में बना था साक्षी | Accused of fraud, arrested | Patrika News

फर्जीवाड़े का आरोपी गिरफ्तार, फर्जी दानपत्र में बना था साक्षी

locationरीवाPublished: Dec 24, 2019 10:22:17 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई, पूछताछ जारी

Accused of fraud, arrested

Accused of fraud, arrested

रीवा. फर्जी दान पत्र बनवाकर महिला की जमीन हड़पने के लिए साक्षी बनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। वह काफी समय से फरार था। सिविल लाइन थाने में मार्च में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था जिसमें मुख्य आरोप आरिफ मोहम्मद निवासी घोघर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इस मामले में आरोपी अशोक कुमार कुशवाहा निवासी निपनिया फरार था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।सोमवार की रात उसके निपनिया तरफ आने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर निपनिया पुल के समीप घेराबंदी कर दी गई। देररात करीब एक बजे पुलिस ने उसको पकड़ लिया जिसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया।उससे धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरिफ मोहम्मद ने घोघर मोहल्ले में रहने वाली अनीसा ताहरा की जमीन को फर्जी दानपत्र बनवाकर हड़प लिया था। उनकी जमीन इटौरा बाईपास में थी जिसका उसने फर्जी दान पत्र बनवाया और उसमें पकड़ा गया आरोपी साक्षी था। उसने दूसरी महिला को खड़ा करके दान पत्र तैयार करवाया और जमीन अपने नाम करवा ली। इतना ही नहीं उन्होंने मिलकर वृद्ध महिला की जमीन भी बिक्री कर दी थी जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया था। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त आरोपी को निपनिया पुल से पकड़ा गया है। इस घटना की जांच की जा रही है। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आऐंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो