रीवा

केवल चुनिंदा कॉलेजों में होगी प्रवेश की होड़, बाकी में सीट रह जाएगी खाली, जानिए क्या बन रही स्थिति

उत्तीर्ण छात्रों से अधिक है कॉलेजों में सीट…

रीवाMay 29, 2018 / 12:08 pm

Ajeet shukla

Admission to Higher Education start soon, students is less than seats

रीवा। गत वर्ष की तरह इस बार पारंपरिक पाठ्यक्रमों वाले कई कॉलेजों को प्रवेश के लिए छात्रों का इंतजार करना पड़ेगा। कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होना अभी बाकी है लेकिन प्राचार्यों की धडक़न अभी से बढ़ी हुई है। वजह प्रवेश के लिए उतने छात्र भी लाइन में नहीं हैं, जितनी की कॉलेजों में सीट निर्धारित है। जिले में हायर सेकंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या 13500 के करीब है जबकि कॉलेजों में केवल नियमित पाठ्यक्रमों में सीट 16000 से अधिक है।
ज्यादातर कॉलेजों में खाली रहेगी सीट
ऐसे में तय है कि कुछ को छोडक़र ज्यादातर कॉलेजों में सीट खाली रह जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के अलावा दूसरे बोर्ड के छात्रों को मिलाकर भी प्रवेश लेने वालों की संख्या सीट से अधिक नहीं होगी। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, कॉलेजों के लिए एक दो दिनों में प्रवेश के बावत ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इंजीनियरिंग व मेडिकल में जाएंगे 40 फीसदी छात्र
हायर सेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में भी पूरी संख्या केवल यहां के शासकीय कॉलेजों में ही प्रवेश नहीं लेगी। पूर्व के वर्षों के आंकड़ों के मद्देनजर करीब 40 फीसदी छात्र इंजीनियरिंग व मेडिकल के अलावा दूसरे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेंगे। इस तरह से पारंपरिक पाठ्यक्रमों वाले कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों की संख्या 10 हजार के करीब ही होगी।
केवल नामचीन कॉलेजों में लगेगी लाइन
पिछले साल की तरह केवल टीआरएस कॉलेज, मॉडल साइंस कॉलेज व जीडीसी जैसे कुछ कॉलेजों में प्रवेश के लिए लाइन लगेगी। बाकी के कॉलेजों को छात्रों का इंतजार करना होगा। न्यू साइंस कॉलेज को भी पहले चरण के प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि स्ववित्तीय पाठ्यक्रम की सीट भरना हर कॉलेज के लिए चुनौती भरा होगा।
वर्ष 2018 में उत्तीर्ण छात्रसंख्या
एमपी बोर्ड में
नियमित उत्तीर्ण परीक्षार्थी 11813
प्राइवेट उत्तीर्ण परीक्षार्थी 658
सीबीएसई में
उत्तीर्ण परीक्षार्थी 1100

स्नातक पाठ्यक्रम में सीट संख्या
मॉडल साइंस कॉलेज में 2856
टीआरएस कॉलेज में 6908
शासकीय कन्या महाविद्यालय में 3430
न्यू साइंस कॉलेज में 924
शासकीय महाविद्यालय त्योंथर में 914
शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी में 560
शासकीय महाविद्यालय देवतालाब में 302
शासकीय महाविद्यालय गुढ़ में 334
शासकीय महाविद्यालय सेमरिया में 240
शासकीय महाविद्यालय रायपुर में 118
शासकीय महाविद्यालय मनगवां में 106
शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में 74
शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में 26
शासकीय कॉलेजों में कुल सीट 16792

Home / Rewa / केवल चुनिंदा कॉलेजों में होगी प्रवेश की होड़, बाकी में सीट रह जाएगी खाली, जानिए क्या बन रही स्थिति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.