scriptजुलाई में अन्न उत्सव में हर गरीब को दिया जाएगा नि:शुल्क अनाज | anna utsav rewa mp, july 2021 | Patrika News

जुलाई में अन्न उत्सव में हर गरीब को दिया जाएगा नि:शुल्क अनाज

locationरीवाPublished: Jun 25, 2021 11:33:31 am

Submitted by:

Mrigendra Singh

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र 25 श्रेणी के राशनकार्ड धारियों को पांच माह नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जायेगा

rewa

anna utsav rewa mp, july 2021


रीवा. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में जनता कफ्र्यू लागू रहा। जिसके कारण रोज मजदूरी करने वाले परिवार तथा अन्य छोटे कामकाज करने वालों की आजीविका प्रभावित हुई। इनके कल्याण के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा प्रदेश सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र 25 श्रेणी के राशनकार्ड धारियों को पांच माह नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जायेगा। जुलाई माह में प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में अन्न उत्सव आयोजित करके पात्र राशनकार्ड धारियों को नि:शुल्क राशन वितरित किया जायेगा। इस संबंध में सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अधिकारियों
को निर्देश दिये हैं। जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जुलाई माह में पात्र परिवारों को
अन्न उत्सव में आमंत्रित कर नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदान किया जाए। इसके लिये प्रत्येक दुकान स्तर पर आवश्यक प्रबंध अभी से सुनिश्चित कर लें। प्रदेश भर में कोरोना संकट के कारण लाखों परिवारों को स्व-सत्यापित प्रमाण-पत्र के आधार पर नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। प्रत्येक पात्र परिवार को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये 25 श्रेणियों में मुफ्त राशन वितरित किया जाता है। कोरोना संकट में 5 माह का नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। यह खाद्यान्न विशेष पॉली बैग में वितरित किया जायेगा। इससे पूरे प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के 5 करोड़ से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे।
—————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो