रीवा

250 स्टूडेंट्स ने बेस्ट एथलीट के लिए लगाई दौड़, नीलम बनीं चैंपियन

मेडिकल कॉलेज एनुअल एथलेटिक्स मीट 2018

रीवाDec 17, 2018 / 01:55 pm

Vedmani Dwivedi

annual athletic meet 2018 medical college

रीवा. मेडिकल कॉलेज यूजी हॉस्टल का नजारा रविवार को अलग ही रहा। कॉलेज के करीब 250 स्टूडेंट्स ने बेस्ट एथलीट बनने के लिए दौड़ लगाई। सभी के अंदर एक ही जुनून था दौड़ में विनर बनकर चैंपियन बनने का।

स्टूडेंट्स ने अलग – अलग कैटेगरी में दौड़ लगाया। 100 मी., 200 मी. एवं 400 मी. दौड़ कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेट कर खूब दमखम दिखाया। हर किसी में विनर बनने का जज्बा था।

मौका था मेडिकल कॉलेज में आयोजित एनुअल एथलेटिक्स मीट 2018 का। दूसरे दिन समापन कार्यक्रम से पहले स्टूडेंट्स ने जबरदस्त परफॉर्म किया। खेल के बाद समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डॉयरेक्टर डॉ. बीके जैन, विशिष्ट अतिथि उज्जैन मेडिकल कालेज के डीन डॉ. एम के राठौर, मेडिकल कॉलेज रीवा के डीन डॉ. पीसी द्विवेदी, अधीक्षक डॉ. एपीएस गहरवार उपस्थित रहे। इसके साथ ही डॉ. एचपी सिंह, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. सुधाकर द्विवेदी, डॉ. अवतार सिंह, डॉ. अर्जुन परमार, डॉ. एपी गर्ग, डॉ. डीके मिश्रा, डॉ.यत्नेश त्रिपाठी, गीता त्रिपाठी, डॉ. इंदुलकर, कॉलेज के फोटो आर्टिस्ट अजय द्विवेदी, खेल अधिकारी विनोद तिवारी, एवं छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद दांगी मौजूद रहे।

बेस्ट एथलीट का अवार्ड नीलम यादव के नाम रहा। बेस्ट स्पोटर््स चैंपियन मो. इसराफिल एवं प्रतिक्षा तिवारी रहीं।

कई कैटेगरी में पार्टिसिपेशन
200 मी. दौड़ गर्ल्स में नीलम यादव, सोनाली नायक, गरिमा चौहान, सालनी एवं अपर्णा ने विनर रहीं। 100 मी. दौड़ गर्ल्स में नीलम यादव, सोनाली नायक, गरिमा चौहान, आशा शाक्या, अंशू ममता कजूर, कविता सोलंकी,सालनी अल्वा विनर रहीं। 200 मी. ब्वॉयज में विक्रम, अजय, मो. इजराफिल, विनोद, राहुल अविनाश एवं रवि विनर रहे । 400 मी. ब्वॉयज में मो. इसराफिल, अजय, राहुल, विनोद,रवि सिंह विनर रहे। 100 मी. ब्वॉयज में विक्रम,मो. इजराफिल,राहुल,अजय विनोद विनर रहे।

इसके साथ ही रस्सा खींच, लांग जंप, हाई जंप, रिलेरेस, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में भी स्टूडेंट्स ने बेस्ट परफॉर्म किया।

Home / Rewa / 250 स्टूडेंट्स ने बेस्ट एथलीट के लिए लगाई दौड़, नीलम बनीं चैंपियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.