scriptखो – खो में स्टूडेंट्स ने दो मिनट में जीता अपना मैच | Annual sports competition medical college | Patrika News

खो – खो में स्टूडेंट्स ने दो मिनट में जीता अपना मैच

locationरीवाPublished: Dec 04, 2019 12:56:38 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम एवं टेबल टेनिस की हुई प्रतियोगिता

Annual sports competition medical college

Annual sports competition medical college

रीवा. मेडिकल कालेज में चल रहे वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में मंगलवार को विभिन्न बैच के स्टूडेंट्स के बीच कई विधाओं में प्रतियोगिता हुई। मेडिकल कालेज के स्टूडेंट्य में खो – खो प्रतियोगिता खेली गई। जिसमें स्टूडेंट्स में गजब की चुस्ती – फुर्ती दिखाई। यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आयोजित की गई।

बालक में 2018 एवं 2019 बैच के स्टूडेंट्स के बीच खेल हुआ। जिसमें 2018 विजेता रहा। 9 मिनट में सात खिलाडिय़ों को आउट करना था। समय रहते ही उसने लक्ष्य को पा लिया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 2016 एवं 2017 बैच के बीच मैच खेला गया। जिसमें 2017 बैच दो मिनट में ही प्रतियोगिता जीत ली। इसी प्रकार 2018 एवं 2019 बैच के बालिका खिलाडिय़ों के बीच मैच खेला गया। खेल के दौरान डा. चन्द्रा रजक, डा. अर्जुन सिंह परमार, डा. आदेश पाटीदार एवं डा. रामपल्लिवार मौजूद रहे।

इन खिलाडिय़ों ने किया पार्टिसिपेट
खेल में पार्टिसिपेट करने वाले खिलाडिय़ों में प्रतिभा, रचना, गरिमा, गरिमा चौहान, जुम्मन, अनीता, स्वाति, मुस्कान, करिश्मा परिहार, अर्पिता, प्रभांशी शर्मा, दिव्या, कोमल, नीलम, संयोक्ता, शुभी, कविता, नैनिका, जूंही, ऐश्वर्या निगम सहित बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिमा में पार्टिसिपेट किया। खो – खो के साथ ही स्टूडेंट्स के बीच फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिता हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो