scriptविधानसभा चुनाव: पोस्टर पर बच्चों ने रंग भर मतदान के लिए किया प्रेरित, बच्चों के साथ कलेक्टर ने भी बनाई इस तरह की पेंटिंग | Assembly elections: Children on the poster motivated to color | Patrika News

विधानसभा चुनाव: पोस्टर पर बच्चों ने रंग भर मतदान के लिए किया प्रेरित, बच्चों के साथ कलेक्टर ने भी बनाई इस तरह की पेंटिंग

locationरीवाPublished: Oct 17, 2018 10:08:57 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मेगा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, -छात्र-छात्राओं के साथ कलेक्टर-अभिभावकों ने बनाई पेटिंग

Assembly elections: Children on the poster motivated to color

Assembly elections: Children on the poster motivated to color

Assembly elections: Children on the poster motivated to color
rajesh patel IMAGE CREDIT: patrika
 

रीवा.विधानसभा चुनाव में वोटरों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वीप प्लान के तहत बुधवार को मेगा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं, बच्चे और बुजुर्गों सहित जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाता जागरुकता के लिए पोस्टर बनाए।
पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ छात्र
स्थानीय विद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रेरणादायी पोस्टर बनाए। उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने भी स्वतंत्र, सुगम व समावेशी मतदान रीवा का अभिमान प्रयास की पेंटिंग कर पोस्टर बनाया। कई बच्चों के अभिभावक भी पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए और उन्होंने कई कलात्मक पोस्टर बनाएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इला तिवारी ने भी बच्चों को पोस्टर बनाने में मदद की। बच्चों के द्वारा मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए बनाए गए पोस्टर मौजूद लोगों को सोचने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य मार्टिन, अजय प्रकाश मिश्र, मयंक मिश्रा, रोशन द्विवेदी, प्रतिभा त्रिपाठी, सोनू महिन्द्रा,अमृता केशरवानी, देवेन्द्र चतुर्वेदी, अनिरूद्ध तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट में लगाए जाएंगे 100 पोस्टर
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा, इन निर्मित पोस्टरों में से 100 सर्वश्रेष्ठ पोस्टर कलेक्ट्रेट के नवीन भवन में प्रदर्शन के लिए रखे जाएंगे। ताकि इससे प्रेरित होकर लोग आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान कर सकें। स्वीप नोडल अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग सीट, स्केज पेन जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए। इन प्रतिभागियों में से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी बनाई पेंटिंग
मेगा पोस्टर प्रतियोगिता में ग्राम इटौरा की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रभात कुमारी श्रीवास्तव ने मतदाता जागरूकता का पोस्टर बनाकर सभी का दिल जीत लिया। मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए बुजुर्ग महिला ने पोस्टर बनाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो